हरदोई- देश के मुसलमानों की देशभक्ति पर शक नही होना चाहिए शिवपाल यादव।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के सुप्रीमो शिवपाल यादव का बयान
शिवपाल यादव ने कहाकि आजादी की लड़ाई हो या कोई अन्य परिस्थितियां वह हमेशा देश भक्त रहा
शिवपाल यादव ने कहाकि देशभक्ति पर शंका नही करनी चाहिए यह उनका सुझाव है
सपा के साथ गठबंधन और विलय पर बोले शिवपाल सपा उनकी प्राथमिकता
शिवपाल यादव ने कहाकि भाजपा सरकारें असफल जिससे देश प्रदेश पिछड़ा
अलीगढ़ जाते समय हरदोई में शिवपाल यादव का हुआ स्वागत
अलीगढ़ जाते समय हरदोई पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने कहाकि मुसलमानों पर जहां शक हो वहां देश के लिए हानि है।कहाकि आजादी की लड़ाई हो या कोई और अन्य परिस्थितियां मुसलमान हमेशा देश भक्त रहा है उनकी देशभक्ति पर शंका नहीं करनी चाहिए यह उनका सुझाव है।
सपा अथवा अन्य दल के साथ गठबंधन को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2 साल पहले उन्होंने नारा दिया था कि गैर भाजपाई दल उनके साथ मिलकर काम करें तो उनकी प्राथमिकता है।इसलिए उनका आज भी यही कहना है कि उनकी प्राथमिकता में समाजवादी पार्टी ही है।शहरों के नाम बदलने को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है जो भी निर्णय लिए गए हैं ना वह देश हित में है ना जनता के हित में है इसीलिए हर तरह से प्रदेश और देश काफी पिछड़ चुका है क्योंकि देश और प्रदेश की सरकारें असफल है।बतादें की शिवपाल सिंह यादव अलीगढ़ जा रहे थे इस दौरान संडीला बॉर्डर से लेकर हरदोई तक उनका कई जगह भव्य स्वागत हुआ।
हरदोई से आशीष सिंह की रिपोर्ट।