दलित व पिछड़ा समाज प्रदेश में सपा की सरकार बनाकर भाजपा से अपने उत्पीड़न का बदला लेगा-व्यासजी गौड़
समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीताराम गौड की अध्यक्षता में समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व्यास जी गोंड का जोरदार स्वागत हुआ तत्पश्चात हुई बैठक को संबोधित करते हुए व्यास जी गौड़ ने कहा कि भाजपा की सरकार लगातार दलितों व पिछड़ों का शोषण कर रही है। प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि दलितों का सम्मान सिर्फ सपा में है। आने वाले विधानसभा चुनाव में यही दलित व पिछड़ा समाज प्रदेश में सपा की सरकार बनाकर भाजपा से अपने उत्पीड़न का बदला लेगा।कहा कि सरकार गोंड समाज के लोगों का उत्पीड़न व शोषण कर रही है,जो प्रमाण पत्र बना है उसे निरस्त कर रही है,2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही सारा भाजपा सरकार द्वारा निरस्त प्रमाण पत्रों को बहाल कराया जाएगा एवं पूरे उत्तर प्रदेश प्रमाण पत्र बनने की शुरुआत गोरखपुर से होगी, समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीताराम गोंड ने कहा कि आज गोंड समाज के लिए लड़ने का कोई काम कर रहा है तो समाजवादी पार्टी हर स्तर पर हमारी हक व अधिकारों के लिए लड़ रही है भाजपा सरकार में अपराध चरम पर है आए दिन हमारे अनुसूचित जनजातियों की हत्या हो रही है शोषण हो रहा जो अब स्वीकार नही किया संचालन शिव शंकर गौड़ ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जाएगा अखिलेश यादव, राहुल यादव,संतोष गोंड सीताराम गौड़ सिराजुद्दीन रहमानी कमल किशोर यादव संजय सिंह सैंथवार प्रमोद यादव प्रदीप यादव,सब्बीर कुरैशी शिवशंकर गौड़ मैना भाई,मदन मोहन गोंड,पुष्कर गोंड, पंकज गोंड, मुन्नू गोंड, राजकुमार गोंड, धामदेव गोंड, अजित गोंड, अजय गोंड,राकेश गोंड, नीरज गोंड़,राजेन्द्र गोंड मनीष गोंड, गुडू गोंड अमेश गोंड, शुभम गोंड, माताबदल गोंड, जयराम गोंड़,रंजीत आर्य,अमित यादव,अर्जुन यादव आदि मौजूद रहे