कासगंज – खबर का असर.. सपा कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी नेताओ के साथ मारपीट का मामला..एसपी के आदेश पर पुलिस ने यासीन, फैजान, शुभान, जावेंद्र, मुन्ने मियां व अज्ञात के खिलाफ 147,148,149,307,342,323,504 जान लेवा हमला, बलवा समेत अन्य धाराओं में किया मामला दर्ज.. सपा कार्यकर्ताओं ने सहावर थाने के सामने बीजेपी नेताओ के साथ की थी मारपीट और जान से मारने की दी थी धमकी… पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की
कासगंज से विवेक राय की रिपोर्ट।