सामुदायिक शौचालय निर्माण में अनियमितता, कार्रवाई की मांग
सांथा विकास खंड के पुनया ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में धन के हेराफेरी करने का आरोप लगा है। जिसमें नियम विरुद्ध कार्य करते हुए मनमानी की गई है। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी को पत्र देकर की गई है तथा कार्रवाई करने की मांग की गई है।
दिए गए शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता बालमुकुंद पांडेय निवासी ग्राम भुलकी ने लिखा है कि पुनया ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा है। जिसमें तकनीकी सहायक आशुतोष कुमार द्वारा अपने अधिकारों से हटकर मूल्यांकन कार्य किया गया है। उक्त निर्माण कार्य में तकनीकी सहायक को मनरेगा द्वारा होने वाले मजदूरी कार्य का ही मूल्यांकन करने का अधिकार है लेकिन उनके द्वारा इसका मूल्यांकन नहीं किया गया। बल्कि मैटेरियल का मूल्यांकन सचिव बृजेश यादव की मिलीभगत से करके रूपया 215551भुगतान कराया गया। जो नियम विरुद्ध है। इसके साथ ही मनरेगा से मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया गया। जिससे उक्त मामले में अनियमितता करने का मामला लग रहा है। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को पत्र देकर सामुदायिक शौचालय के निर्माण में हेराफेरी करने वाले तकनीकी सहायक आशुतोष कुमार व सचिव बृजेश यादव की जांच कराकर उक्त लोगो के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की मांग किया है।