पिता को मारने की विडियो बना रही बेटी के पेट में बदमाश ने मारी गोली● मोबाइल छिनकर हुआ फरार
विजय प्रजापति के खिलाफ बांसगांव, बेलीपार, तिवारी पुर व गगहा में दर्ज है मुकदमा
गगहा थाना क्षेत्र के जगदीश पुर भलुवान निवासी राजीव नयन सिंह अपने बरामदे मे सोए थे तभी गांव का शातिर अपराधी विजय प्रजापति पुत्र सुभाष उम्र 32 वर्ष अपने तीन साथियों के साथ वाइक से शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पहुंचा और पैसे के पुराने लेनदेन को लेकर कहासुनी के दौरान राजीव नयन को मारने पीटने लगा तभी शोर सुनकर 16 वर्षीय पुत्री काजल सिंह बाहर आ गयी और मोबाइल में विडियो बनाने लगी जिससे नाराज विजय प्रजापति ने लड़की के पेट में सटाकर गोली मार दी और मोबाइल छिन साथियों के साथ फरार हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 व 108 पर दी सुचना मिलते ही गगहा पुलिस व 112 नं पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल लडकी को अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल ले जा रही थी की रास्ते में एम्बुलेंस भी आ गई उसे एम्बुलेंस से लेकर कौड़ी राम ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल में भी स्थिति गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां इलाज चल रहा है। शातिर अपराधी के खिलाफ गगहा, बांसगांव, बेलीपार व तिवारी पुर थाने में मुकदमा दर्ज है। ग्रामीणों ने बताया की जब शातिर अपराधी जेल में बंद था तो जमानत कराने में अहं भुमिका निभायी थी। जिसमें कुछ पैसे को लेकर आपसी मनमुटाव चल रहा1 था।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी गगहा अमित कुमार दूबे ने कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है घायल का इलाज चल रहा है आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट