लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   कासगंज सपा के पूर्व विधायक हसरत उल्ला शेरबानी 10 साल पुराने केस में हुए दोसी करार।   एमपी एमएलए कोर्ट के जज गगनदीप भारती ने कासगंज जेल भेजा । 2011 मे ढोलना थाने में घुस कर लोकप में बन्ध वादी से की थी मारपीट। गांव के किनावा के रहने शमसाद ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट। 25 अगस्त को होगी सजा निर्धारित। बलवा जानलेवा हमले सहित अन्य मामलों में हुए दोसी । पूर्व विधायक हसरत उला शेरबानी व उनके भांजे सहित 9 दोसी करार। तत्कालीन पुलिस कर्मियों ने दी पूर्व विधायक के खिलाफ गवाही। कासगंज से विवेक राय की रिपोर्ट
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

कासगंज सपा के पूर्व विधायक हसरत उल्ला शेरबानी 10 साल पुराने केस में हुए दोसी करार।

 

कासगंज सपा के पूर्व विधायक हसरत उल्ला शेरबानी 10 साल पुराने केस में हुए दोसी करार।

 

एमपी एमएलए कोर्ट के जज गगनदीप भारती ने कासगंज जेल भेजा ।

2011 मे ढोलना थाने में घुस कर लोकप में बन्ध वादी से की थी मारपीट।

गांव के किनावा के रहने शमसाद ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट।

25 अगस्त को होगी सजा निर्धारित।

बलवा जानलेवा हमले सहित अन्य मामलों में हुए दोसी ।

पूर्व विधायक हसरत उला शेरबानी व उनके भांजे सहित 9 दोसी करार।

तत्कालीन पुलिस कर्मियों ने दी पूर्व विधायक के खिलाफ गवाही।

कासगंज से विवेक राय की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *