हरदोई में दाल कारोबारी के साथ लूट की वारदात के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में तीनों बदमाश गोली लगने से हुए घायल।
यूपी के हरदोई जिले में आज सुबह बाइक सवार बदमाशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दरअसल 2 दिन पूर्व बदमाशों ने दाल कारोबारी के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और डेढ़ लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। आज सुबह पुलिस को बदमाशों के कोतवाली शहर इलाके में एक बाइक पर जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने इनकी घेराबंदी की,पुलिस को देख कर इन्होंने फायरिंग की,पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अब पुलिस दाल कारोबारी लूट कांड के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है।
हरदोई जिले में कोतवाली शहर इलाके के बिलग्राम रोड पर भिखमंगू पुरवा गांव के पास आज सुबह तड़के बाइक सवार बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश शारदा (20) और दीपांशु (20) निवासी मर्शा थाना व विपिन कुमार (22) सर्व निवासी थाना सुरसा गोली लगने से घायल हो गए।दरअसल विगत 20 अगस्त को कोतवाली शहर इलाके के नघेटा रोड पर दाल कारोबारी संजय गुप्ता के यहां उक्त तीनों बदमाशों ने तमंचे की नोक पर मुनीम से डेढ़ लाख रुपयों की लूटपाट की थी।लूट की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।जिसके बाद पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी।आज सुबह पुलिस को बिलग्राम रोड पर बदमाशों की लोकेशन मिली थी। जिसके बाद स्वाट सर्विलांस और कोतवाली शहर पुलिस ने इनकी घेराबंदी की,पुलिस को देखकर यह लोग मेन रोड से लिंक रोड की ओर भागे।पुलिस ने इन्हें रुकने के लिए कहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की।जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाशों को पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए।सभी बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस दाल कारोबारी लूट कांड की घटना के मुख्य सूत्रधार की तलाश में जुटी है।पुलिस का दावा है कि जल्द ही मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
आशीष सिंह की रिपोर्ट