मो0 अहमद की अगुवाई में अल्पसंख्यक समुदाय ने किया “नरेश” का स्वागत
यूपी के संतकबीरनगर जिले में नौजवान किसान पटेल यात्रा लेकर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का शहर कोतवाली क्षेत्र के NH 28 स्थित मनियरा में वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद अहमद की अगुआई में अल्पसंख्यक समुदाय ने बड़ी संख्या में उनका ज़ोरदार स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कद्दावर नेता मोहम्मद अहमद और सैयद फिरोज अशरफ का कुशलक्षेम भी जाना।आपको बता दें कि सपा नेता मोहम्मद अहमद की पहचान एक जमीनी नेता के रुप में की जाती है जिनकी अगुआई मे NH 28 मनियरा इकट्ठा हुए अल्पसंख्यक समुदाय और सैकड़ो सपाईयों ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का स्वागत करते हुए उन्हें मंच तक ले गए, इस दौरान मौके पर मोहम्मद अहमद नरेश उत्तम पटेल आज़म खान,मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे जमकर लगे।NH 28 पर स्वागत के बाद प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंच पर पहुंचे कद्दावर सपा नेता मोहम्मद अहमद ने एमएलसी संतोष यादव सनी, राष्ट्रीय नेता अखिलेश कटियार, पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी, आदि बड़े नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फूलों का बड़ा हार पहनाते हुए उनका ऐतिहासिक स्वागत किया। इस दौरान सपा नेता मोहम्मद अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार में आज सभी वर्ग परेशान हैं, नौजवान किसान सब योगी सरकार से परेशान है, रोजगार के अभाव में आम आदमी का जीवन जीना मुहाल हो गया है। साढ़े 4 साल की सरकार में योगी सरकार ने कुछ नही किया, जो काम हमारी सरकार ने करवाये थे उसी का आज योगी फीता काट रहे हैं,पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के मूल्य भाजपा सरकार में बढ़ गए है। उन्होंने नकहा कि ऐसी आतातायी सरकार को जनता इस बार उखाड़ फेंक आदरणीय अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।