नदी में डूबा युवक नही मिला ,एनडीआरएफ टीम का रेस्क्यू जारी। रिपोर्टः मनोज शुक्ला
सिद्धार्थनगर।सोमवार को नदी में जाल लगाने गया युवक अब भी लापता है।एनडीआरएफ टीम के द्वारा लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के गोपिया गांव निवासी धर्मराज का करीब बीस वर्षीय बेटा रमेश कुमार सोमवार को चार बजे मछली फंसाने के लिए गांव के दक्षिण से होकर वाली राप्ती में जाल लगाने गया था, इसी दौरान उसका पैर फिसला और डूबने लगा,पास में गांव के कुछ लोग अपने पशुओं को चरा रहे थे जो देखकर तत्काल बचाने का प्रयास किया मगर पानी के तेज बहाव के कारण असफल हो गये।लोंगो न् इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची त्रिलोकपुर पुलिस ने गोता खोरों के मदद से काफी प्रयास किया मगर कोई पता नही चला।मंगलवार को पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने काफी मस्सक्कत किया मगर परिणाम शून्य रहा समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नही चल पाया एनडीआरएफ टीम का रेस्क्यू अभियान जारी था इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि पीएसी तथा एनडीआरएफ टीम के द्वारा लगातार सर्च अभियान जारी है अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम हर संभव मदद का दिया आश्वासन।
तहसील डुमरियागंज अंतर्गत ग्राम गोपिया रमेश पुत्र धर्मराज उम्र 20 वर्ष निवासी गोपिया की राप्ती नदी में डूबने की सूचना तथा बेसिक शिक्षा स्वतंत्र प्रभार के निर्देश पर एसडीम एनडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।जहां डूबे हुए युवक के पिता धर्मराज मिल कर उन्हें आश्वस्त किया गया है कि एनडीआरएफ की टीम लाश अति शीघ्र बरामद कर लेगी। प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ₹4 लाख की अहेतुक सहायता पीड़ित परिवार को दिलाई जाएगी।साथ ही परिवारिक लाभ योजना अंतर्गत ₹30000, पेंशन आदि से लाभान्वित किया जाएगा।