एसडीएम ने एसओ धर्मसिंहवा को शौचालय निर्माण में अवरोध करने वालो पर कार्यवाही का दिया निर्देश।
सार्वजनिक शौचालय के चिंहित जमीन पर अतिक्रमण कर रहे है दबंग
धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बरगदवां अंसारी गांव में शासन द्वारा बनवाए जा रहे शौचालय का निर्माण दबंगो ने रुकवा दिया। प्रधान प्रतिनिधि मुजाहिदुल इस्लाम ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहरीर दी। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई व निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है।
क्षेत्र के बरगदवा गांव में दबंगो के अवरोध उत्पन्न करने कारण सार्वजनिक शौचालय नही बन पा रहा है। एस डी एम मेंहदावल अजय कुमार त्रिपाठी ने थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा को अवरोध उत्पन्न करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया था बावजूद इसके गांव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नही हो पा रहा है।
सांथा ब्लाक क्षेत्र के बरगदवा गांव के प्रधान प्रतिनिधि मुजाहिदुलइस्लाम ने एसडीएम मेंहदावल को प्रार्थना पत्र दिया कि गांव के लेखपाल द्वारा नवीन परती अराजी संख्या अस्सी में सामुदायिक शौचालय बनाने का ले आउट बना दिया था पर गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग उस जमीन को अपना बताकर अतिक्रमण कर रहें हैं जबकि उस स्थान पर सार्वजनिक शौचालय का नीव पड़ चुका है। प्रत्र में लिखा है कि सार्वजनिक शौचालय शासन स्तर से प्रमुखता से बनाने का आदेश जारी है पर गांव के दबंगो के मनबढ़ई के कारण शौचालय का निर्माण नही हो पा रहा है यह भी कहा गया है वे व्यक्ति फर्जी मुकदमा में भी फसाने की धमकी दे रहें हैं। एसडीएम मेंहदावल अजय कुमार त्रिपाठी ने एसओ धर्मसिंहवा को अवरोध उतपन्न् करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया पर अभी भी शौचालय का कार्य रूका हुआ है। प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि शौचालय जिस जमीन पर बनना है विपक्षी उस जमीन को अपना बताकर विरोध उत्पन्न कर रहा है जबकि उसका अराजी नम्बर74 है।