सिद्धार्थनगर: निर्माण के अंतिम चरण में पहुंचा खेसरहा थाने का हनुमान मंदिर
जनपद सिद्धार्थ नगर के खेसरहा थाने के अंदर बनाए जा रहे हनुमान मंदिर का कार्य अब अंतिम चरण मे पहुंच गया है।
इस कार्य के प्रतेक बिंदुओं पर नजर रख कर कार्य कराने के लिए एस एचओ रविंद्र सिंह के देखरेख में तेजी से हो रहा निर्माण कार्य पूणतः के तरफ अग्रसर है मंदिर के वस्तु शैली से लेकर परिक्रमा मार्ग तक विशेष ध्यान दिया गया है पश्चिम तरफ मंदिर का प्रवेश द्वार और मंदिर के दक्षिण पानी का छोटा तालाब वस्तु विज्ञान से श्रेष्ठ माना जाता है दिलवालों पर देवताओं के तस्वीरों का चित्रांकन अभी बाकी है मंदिर के दीवारों के पेंटिंग का कार्य चल रहा है हनुमान चालीसा लिखा पत्थर का बोर्ड लगाया जा चुका है बाहरी दीवारों को भगवा रंग में रंगा जा चुका है इसके लिए एस एचओ रविंदर सिंह ने बताया कि दीवारों पर छायाकन के लिए बाहर से चित्रकार को बुलाया जाएगा और हनुमान चालीसा अयोध्या जी से मंगाया गया है परिक्रमा के लिए मंदिर के अंदर रास्ता छोड़ दिया गया है जल्दी मंदिर बनके तैयार हो जाएगा उल्लेखनीय है कि अपने कार्यकाल के दौरान एस एचओ रविंदर सिंह ने जहां से तरफ थाने में आने वाले वादकार्यों के लिए न्याय देने के लिए मशहूर है. तो वही थाना परिसर में स्थित मंदिरों के निर्माण और जीणोद्वार के लिए अग्रिम पंक्ति में रहकर कर रहे हैं इसके साथ ही। पेशा से जुड़े हुए लोगों के प्रति शक्ति जगजाहिर है । जिनके साथ प्रिया सिंह, श्रीयंका सिंह, हसीना खातून, अर्चना मिश्रा, उमा दुबे, नीरा साहनी, रामफल चोरसिया, संजीत कुमार सिंह, शिव कुमार यादव, उपेंद्र राय, राघवेंद्र सिंह, पप्पू गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, रणजय सिंह, जय सिंह चौरसिया, नरेंद्र कुमार यादव, गोपाल यादव, रणजीत यादव, अजीत कुमार, इंद्रजीत यादव, श्रीनिवास, हरिओम यादव, संजय कुमार सिंह, विजय प्रकाश, सोमनाथ, सुदामा यादव, रामप्रताप, ज्ञानचंद, राजाराम यादव ,चंद्र प्रकाश यादव, विकास सिंह, संजय पांडे, हिमांशु तोमर, राजकुमार सहानी, अंकित सिंह, अरविंद यादव, विकास गौड़, आदि थाने के प्रतेक कर्मचारी गण या अधिकारी गढ़ का रहा मंदिर बनने में भारी योगदान।