भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता के स्वागत की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता के स्वागत की तैयारियों के मद्देनजर जिलाध्यक्ष ने ब्लाक प्रमुख के सांथा विकासखंड सभागार और परिसर का दौरा किया । ब्लॉक सभागार में हुई बैठक में स्वागत से जुड़े पहलुओं पर विचार किया गया। प्रदेश महामंत्री अनुप गुप्ता के 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर साथा विकासखंड में आ रहे हैं ।बुधवार को ब्लॉक सभागार में जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। ब्लाक प्रमुख सांथा अरविंद कुमार जयसवाल ने बताया प्रदेश महामंत्री का स्वागत ऐतिहासिक होगा और इस कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए हर क्षेत्र से कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इस दौरान यहां की व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए व्यवस्था समिति का गठन किया गया।इस मौके पर युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी , मंडल अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी , भाजपा नेता संजीव राय, वेद प्रकाश सिंह, शिवा जी शुक्ल, हैप्पी राय, राजेश सिंह, दुर्गा राय , फ़ज़लुर्रहमान, शैलेंद्र गुप्ता , राहुल शुक्ल, धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।