बलिया समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर अभी से सरगर्मियां तेज_ रिपोर्ट अखिलेश कुमार
उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है उम्मीदवार अपने आप को घोषणा करते नजर आ रहे हैं सिकंदरपुर विधानसभा मैं भी यही हाल है जहां सिकंदरपुर में आधा दर्जन लोगों ने टिकट के दावेदारी किया है लेकिन एक पूर्व मंत्री जी सपा जियाउद्दीन रिजवी जी का कहना है कि मुझे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने टिकट फाइनल कर दिया है मुझे mla भी बनाएंगे उसके बाद मंत्री भी बनाएंगे कही ये बाते मुंगेरी लाल के हसीन सपने की तरह तो नही 2022 सपा की सरकार आयगी की नही लोग सपने देखने लगे।जब इसके बारे में जिलाध्यक्ष सपा बलिया से पूछा गया तो उनका कहना है किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को यह भ्रामक बात नहीं कहना चाहिए जिससे कार्यकर्ताओं को मनोबल टूटे राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वे करा रहे हैं जो जिताऊ प्रत्याशी होगा उसी को टिकट मिलेगा ऐसी बातें किसी भी व्यक्ति को नहीं कहना चाहिए इसे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटे और सपा को नुकसान हो ।
अखिलेश जी युवा हैं और युवाओं के बारे में सोचते हैं इसके वजह से बलिया में भी कुछ सीटों पर युवाओं को टिकट मिलने की उम्मीद है।