गुरू के बिना ज्ञान और संघर्ष के बिना सम्मान” संभव नहीं- संदीप सरावगी / रिपोर्ट – विवेक राजपूत झाँसी
विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में संघर्ष सेवा समिति, बुंदेलखंड जन शिक्षा सामाजिक उत्थान समिति एवं स्टूडेंट्स यूथ ग्रुप एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षकों, समाजसेवियों एवं छात्र छात्राओं को सम्मानित कर निशुल्क शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी संदीप सरावगी उपस्थित रहे संदीप सरावगी के मंच आगमन पर उनके समर्थकों द्वारा “संघर्ष हमारा नारा है सेवा धर्म हमारा है” के नारे जोर शोर के साथ लगाए गए तत्पश्चात विधिवत रूप से मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। आयोजक समिति द्वारा समाजसेवी संदीप सरावगी का माल्यार्पण कर उन्हें मोमेंटो भेंट किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी संदीप सरावगी ने कहा आज विश्व शिक्षक दिवस का पावन पर्व है गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है इस मौके पर मेरे द्वारा गुरुओं को सम्मानित किया जाना मेरे लिए गर्व का विषय है शिक्षा के क्षेत्र में हमारा देश लगातार विकास कर रहा है इसके पीछे हमारे देश के योग्य शिक्षकों का ही हाथ है हर छात्र छात्राओं को चाहिए वह अपने शिक्षकों का सम्मान करें यदि आप अपने जीवन में सफलता चाहते हैं तो अपने शिक्षकों के आदेशों निर्देशों का पालन करें। जहां-जहां पढ़ने लिखने वाले छात्र-छात्राओं को समस्या आए या कोई भी शिक्षक किसी विषम परिस्थिति से गुजर रहा हो तो बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकता पिछले दिनों मैंने रक्षाबंधन के अवसर पर 101 बहनों से राखी बंधवा कर उन्हें बीमा पॉलिसी दी थी आने वाले पावन पर्व दीपावली के दोज पर मैं 1101 बहनों से तिलक करवा कर 55 करोड़ की पॉलिसी दे रहा हूं मैं जो भी अपनी बहनों के लिए कर सकूंगा जीवन पर कर पर्यंत करता रहूंगा मैं जानता हूं मैं जो भी आप लोगों के लिए खर्च कर रहा हूं उससे कई गुना ज्यादा कीमत का आशीर्वाद आप लोगों से मुझे प्राप्त होगा। मैं आप सभी के साथ चलना चाहता हूं हर समस्या में आपके साथ खड़े रहना चाहता हूं बस आवश्यकता है आप लोग मुझ पर अपना विश्वास बनाए रखें। मैंने जनता की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है जिस पर आप बेझिझक अपनी समस्या बता सकते हैं मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं हर पीड़ित को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से न्याय दिला सकूं हर जरूरतमंद की झोली भर सकूं मैं कई कार्यक्रमों में जाता हूं और देखता हूं कि आयोजक मंडल और जनता का भरपूर स्नेह मुझे प्राप्त हो रहा है यह है देख कर मेरी कार्यक्षमता 4 गुनी बढ़ जाती है। कुछ बहनों ने आकर मुझसे कहा था कि पैसे के अभाव में हम शादी के दिन तैयार होने ब्यूटी पार्लर नहीं जा पा रहे हैं उस दिन मैंने उनकी आर्थिक रूप से मदद तो कर दी लेकिन मन में प्रश्न था यह मदद कब तक ? फिर मैंने विचार किया क्यों ना एक ब्यूटी पार्लर खुलवा दिया जाए जहां सभी बहनों को निशुल्क रूप से साज सज्जा कर तैयार किया जाएगा उसके बाद आपका भाई संदीप सरावगी वही उनके पैर पखारकर उन्हें उपहार भी भेंट देगा। मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात 70 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया 22 मेधावी छात्रों को मेडल पहनाकर उत्साह वर्धन किया गया तथा 70 छात्र छात्राओं को स्टेशनरी किट बांटी गई। इस कार्यक्रम में तरुण अरोरा,अजहर कुरेशी,अनुराग चौहान,सरफज अली,अखिलेश रावत, मनोज रेजा ,धर्मेंद्र खटीक, विशाल पिपरिया ,राकेश अहिरवार ऋषभ झा,अमित पाण्डे, राहुल सोनी उपस्थित रहे। कर्यक्रम का संचालन सियाशरण चतुर्वेदी ने किया अध्यक्षता तरुण कुमार ने की एवं आभार वरुण कुमार ने व्यक्त किया