जनपद सिद्धार्थ नगर कोटेदार का कारनामा ग्रामीणों के सामने हुआ उजागर ।
भ्रष्टाचार खत्म करने के दावे आये दिन खोखले साबित हो रहे है कोटेदार का कारनामा ग्रामीणों के सामने उजागर हुआ ग्रामीणों ने कोटेदार को सरकारी गल्ला हेर फेर करते पकड़ा मामला बीती रात का है विकास खंड नौगढ़ के ग्राम सभा पारा नानकार का है जहाँ कोटेदार द्वारा गल्ला उतरवाते समय दो बोरी सरकारी राशन एक घर मे छुपा दिए ग्रामीणों ने जब वह बोरी देखी तो इसकी सूचना तत्काल जोगिया कोतवाली और पूर्ति विभाग को दी सूचने मिलते ही क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मौके पर पहुच कर छुपाए गए राशन को बरामद किया और अपने कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी की रात में कोटेदार के घर मे रखा राशन की जांच की तो 78 कुंतल की जगह 98 कुंतल अनाज मिला जिसके बाद कोटेदार का गोदाम शील कर उसके रजिस्टर, चालान और मशीन को भी जब्त कर लिया आज दोपहर राशन कार्ड का सत्यापन किया जिसमें भी कमियां पाई गई क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार ने अनियमितता होने की बात कही वही इस मामले पर उप जिलाधिकारी विकाश कश्यप ने कहा कि मामले की जानकारी रात में हुई थी जिसकी जांच करने के लिए भेजा गया था अभी तक जांच रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है रिपोर्ट आते ही विधिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी अगर गलत पाया गया तो कोटा निरस्त किया जाएगा ।
रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय