जनपद बस्ती असली दरोगा ने फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार गाड़ी में लाल नीली बत्ती लगाकर करता था धोखाधड़ी
जिला बस्ती हरैया थाने की पुलिस SOG की संयुक्त कार्यवाही मे आज मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति शातिर किस्म का ठग व चोर है जो पुलिस की वर्दी पहन कर अपनी कार पर लाल-नीली बत्ती लगा कर चलता है, जिस पर सत्यम तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी निवासी खैरुद्दीन थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ (उ0प्र0) का रहने वाला है उनको बड़हर कला से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त सत्यम तिवारी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा एक स्विफ्ट डिजायर कार (गाड़ी न0, UP-32-KR-7482 सफेद रंग)।पुलिस वर्दी, बैग व अन्य सामग्री एक वायरलेस सेट मोटरोला, एक वायलेस सेट आईकॉम चार्जर एक BSF परिचय-पत्र कवर व फर्जी कागज़ात मिला
मुखबिर ने बताया की एक व्यक्ति शातिर किस्म का ठग चोर है जो पुलिस की वर्दी पहन कर अपनी कार पर लाल-नीली बत्ती लगा कर चलता है, थाना हरैया हरैया पुलिस व SOG प्रभारी निरीक्षक मृत्युन्जय पाठक की टीम की संयुक्त कार्यवाही मे मुखबिर को साथ लेकर बड़हर कला के पास गाढ़ा-बंदी किया गया था कि कुछ समय बाद एक गाड़ी लाल-नीली बत्ती लगी तेजी से आती दिखाई देने पर पुलिस बल द्वारा गाड़ी को रोकने की कोशिश किया गया जिस पर अभियुक्त द्वारा पुलिस बल को जान से मारने की नियत से गाड़ी को पुलिस बल पर चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से अपने आप को बचाते हुए गाड़ी को घेर कर रोक लिया गया। क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया हमारे सर्किल में हरैया थाने की पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है ।