12 वर्षीय छात्र का शव पीएम से आने के बाद परिजनों ने किया मुख्य मार्ग को जाम – हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग
अम्बेडकरनगर : टाण्डा 23 नवम्बर से लापता हुएं छात्र सुभाष उर्फ डोकोमो का शुक्रवार 03 नवम्बर को दस दिनो के बाद घनी आबादी के बीच झाड़ियों से काफी गंध के साथ पुलिस ने शव को बरामद कर अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था बताते चलू सकरावल पुलिस चौकी से चंदकदम कि दूरी पर 12 वर्षीय कक्षा 7 के लापता हुएं छात्र सुभाष डोकोमो पुत्र लक्षमी प्रसाद का शव पोस्टमार्टम से आने के बाद छात्र की निर्मम हत्या से आक्रोशित परिजनों ने काशमिरीया चौराह निकट अकबरपुर मुख्य मार्ग को किया जाम पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्याकांड के अपराधियों को गिरफ्तार करने कि मांग किया बताते चलू शव को पीएम करवाने के बाद नगरक्षेंत्र से होते हुए सिधा अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था वही परिजनों का मानना था शव पहले मृत्क के निवास पर जाएगा और विधिविधान के साथ शव यात्रा अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जायेगा जिसको लेकर महिलाओं ने शव वाहन के आगे आकर हंगामा खड़ा करते हुएं अकबरपुर टाण्डा मुख्य मार्ग को किया जाम हालांकि मौके पर पहुंचे टाण्डा सीओ संतोष कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने भारी पुलिस दलबल के साथ पहुचकर परिजनों को समझा बुझाकर कर मार्ग खुलवाया और जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने का विश्वास दिलाते हुएं शव को पुलिस दल के साथ परिजनों के निवास पर जाने कि दिया अनुमति ।
रिपोर्टर अदनान अहमद