राष्ट्रपति के बांकेबिहारी मंदिर पहुंचने से एक पूर्व बंदरों का आंतक देखने को मिला। मंदिर सुरक्षा में लगाए गए कई पुलिसवालों के चश्मे बंदर ले गए। बता दें कि तीर्थनगरी में हजारों की संख्या बंदर हैं। आए दिन उत्पाती बंदर हमला कर श्रद्धालुओं को चोटिल कर देते हैं। इसको देखते हुए बंदरों से बचाव के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए रविवार देर शाम ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से गिरा घेर लिया गया है। मंदिर के एक किमी के दायरे को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां सेना के जवान, आरपीएफ, पीएसी और उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तैनात किए हैं। हर आने-जाने पर विशेष निगरानी की जा रही है।