बस्ती 28 सितम्बर लाइव भारत समाचार:- कहते हैं गांव जब विकसित होंगे तो शहर और देश भी तरक्की करेगा, गांव के विकास से होकर ही देश का विकास भी संभव है।अब सरकार की मंशा भी साफ है गांव के विकाश के लिए खजाना खोल रखा है, मगर प्रधान जी हैं कि उन्हें सरकार के इस अवसर में भी अपना लाभ नजर आता है।हरैया ब्लाक के मनकापुर गांव के प्रधान पर बगैर काम कराएं लाखों रुपए गबन करने का आरोप लगा है सोलर लाइट स्ट्रीट लाइट हाई मास्ट बाउंड्री वाल नाली खड़ंजा शौचालय आदि के मरम्मत व निर्माण के मध्य में सरकारी धन को गटक लिया गया शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति ने 3 सदस्य जांच टीम गठित की है 1 सप्ताह में रिपोर्ट तलब कर कार्यवाही के निर्देश भी जारी किए हैं हरैया ब्लाक के ग्राम पंचायत मनिकापुर के ग्रामीणों ने सीडीओ बस्ती को दिए गए शपथ पत्र के जरिए आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में सोलर लालटेन के नाम पर 15 सो रुपए सोलर लाइट के नाम पर ₹46700 रुपए स्ट्रीट लाइट मरम्मत कराने के लिए क्रमशः146510,व 57310,और 29988 रुपए का भुगतान करा लिया गया, कुल 434000 से ज्यादा सरकारी धन राशि का प्रधान ने दुरुपयोग किया गांव वालों ने आरोप लगाया कि इसके अलावा गांव से काफी दूर सामुदायिक शौचालय का ढांचा बनाकर छोड़ दिया गया है कागज में 40 शौचालय का निर्माण राजस्व गांव बेलवरिया में प्राथमिक विद्यालय का बाउंड्री वाल तथा स्कूल के मरम्मत के नाम पर गबन किया गया है चबूतरा नलकूप नाली मरम्मत और राजस्व ग्राम मणिकरपुर में नाली निर्माण के नाम पर करीब ₹600000 का बंदरबांट किया गया है सीडीओ डॉ राजेश प्रजापति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच का आदेश जारी कर दिया।
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार