सिद्धार्थ , 23 नवम्बर लाइव भारत समाचार :-विद्यालय आने वाले बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए चलाई जा रही मिडडे मील योजना पर शिक्षकों की नजर हैl
मध्यान्ह भोजन योजना को सुचारू तथा प्रभावी ढंग से चलाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा ब्यापक प्रयास की जा रही है, बावजूद विद्यालयों में बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन नहीं उपलब्ध हो पा रहा है,
रसोई घर होने के बावजूद भी दूसरे कमरे में भोजन बनाया जाता है l विद्यालय परिसर में हैण्डपम्प पानी नहीं जहर उगल रहा है जो बच्चे पीने को मजबूर हैं l मामला जनपद सिद्धार्थ नगर के विकास खण्ड बर्डपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बजहाँ बाजार का है जहां पर अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों को आधापेट भोजन ही दिया जा रहा है अधिकतर दिन खिचड़ी बनाकर काम चलाई जाती है,फल का वितरण कभी होता ही नहीं है l
आरोप यह भी है कि स्कूल का राशन बाजारो में बेचा जाता है l अभिभावकों का कहना है व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होगें l
मामला खण्ड शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने जांच कर कार्यवाही की बात कही है l
रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार