बस्ती , 24 दिसम्बर लाइव भारत समाचार :- निकाय चुनाव में बनकटी नगर पंचायत से अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता जीतेन्द्र पाल लगातार मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। एक ओर जहां नगर पंचायत में भ्रष्टाचार से जुडी तमाम शिकायतें चर्चा में आ चुकी हैं वहीं साफ सुथरा, भेदभाव रहित विकास का जीतेन्द्र पाल द्वारा जनता से किया जा रहा वादा लोगों को पसंद आ रहा है।
जीतेन्द्र पाल की सरलता, सादगी इलाके में हर किसी को प्रिय है। शनिवार को उन्होने नगर पंचायत के लक्ष्मीनगर, शंकरनगर, अंबेडकरनगर, राजेन्द्र प्रसाद नगर सहित कई वार्डों में सघन जन संपर्क किया। इस दौरान उन्होने कहा ‘हम अपने लिये नहीं, जनता की ताकत पर जनता के लिये चुनाव लड़ रहे हैं’। जनता ने हमारे वादों, हमारे आचरण व्यवहार पर यकीन करके सेवा का मौका दिया तो जनता खुद महसूस करेगी कि उसका फैसला बेहतर था और नगर पंचायत के व्यापक हित में था। जनसंपर्क के दौरान नागेन्द्र पाल, अंकित यादव, राहुल पाल, अमित पाल, प्रभात पाल, अंकज पाल, रमेश सिंह, सफीक अहमद, मुस्ताक अहमद, अनिल चौधरी, विकृम यादव, प्रशुराम यादव, राकेश श्रीवस्ताव, आदित्य आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार