बस्ती, 28 दिसम्बर लाइव भारत समाचार :- जनपद के गौर विकास क्षेत्र के मुसहा स्थित बहुचर्चित मॉडल प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को समाजसेवी दिनेश श्रीवास्तव एवं पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने प्लास्टिक की कुर्सियां तथा स्वेटर बांटा। उन्होने प्लास्टिक की 30 कुर्सियां खरीदकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सुपुर्द किया था जिसका आज विद्यालय में पहुंचकर वितरण किया गया। दिनेश श्रीवास्तव ने कहा मुसहा विद्यालय में आकर अच्छा लगता है।
निष्ठा, समर्पण, जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का उत्कृष्ट उदाहरण देखना हो तो हर किसी को एक बार मुसहा विद्यालय का विजिट करना चाहिये। जनपद में अनेक ऐसे परिषदीय विद्यालय हैं जहां अवकाश के बाद कोई घूमकर देखना नही चाहता कि विद्यालय में क्या क्षति हो रही है। लेकिन अवकाश के दिनों में भी रामसजन यादव अपना कीमती समय विद्यालय को देते हैं, निजी स्तर पर सहायक अध्यापक की नियुक्ति किया है जिससे सभी कक्षायें नियमित चलती रहें।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार