बस्ती, 15 फरवरी लाइव भारत समाचार चित्रगुप्त कमेटी धर्मशाला रोड़ बस्ती के तत्वावधान में भगवान चित्रगुप्त जी की 11वी प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर मन्दिर परिसर में पूजन हवन, सुंदरकांड का पाठ, महाआरती के बाद देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के अंत मे भंडारे का प्रसाद भी वितरित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुरुवात चित्रगुप्त मन्दिर के संस्थापक श्री सुरेंद्र मोहन वर्मा ,संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि ने दीपप्रज्जवलित कर सुभारम्भ किया।।मंदिर के संस्थापक सुरेंद्र मोहन वर्मा ने बताया कि2002में इस मंदिर की ब्यवस्था हुई,2012में इस मंदिर में भगवान चित्रगुप्त जी की 10मीटर मूर्ति की स्थापना हुई, हरिद्वार व उज्जैन से आये महापंडित द्वारा 3 दिन भब्य आयोजन के बाद 14 फरवरी के दिन प्राण प्रतिष्ठा की गई, इसी क्रम में तभी से इस दिन यह वर्ष गांठ मनाया जा रहा है लगातार इस समाज ने इसकी भब्यता बनाने में कोई कोर कसर नहीं होने दी।कार्यक्रम का संचालन अजय श्रीवास्तव और दुर्गेन्द्र बहादुर ने किया।कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।मीनाक्षी भारती ने ‘ये गिरी नंदिनी ‘गाने की डांस कला की काफी तारीफ हुई। कार्यक्रम में बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।अपराजिता सिन्हा ,डॉ सौरभ सिन्हा ,प्रेम प्रकाश, कृष्ण चंद्र, दुर्गेश श्रीवास्तव, सत्यानंद ,परमात्मा श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव राजेश कुमार श्रीवास्तवआदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार