लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है संत कबीर नगर ,18 फरवरी लाइव भारत समाचार  :- भगवान श्री महादेव जी की बरात श्री राम जानकी मंदिर हरिहरपुर से होते हुए पूरे हरिहरपुर सिद्धेश्वर नाथ बाबा के दरबार तक समस्त 10 वार्डों में बाबा की बारात निकालते हुए संपन्न हुई। जगह-जगह पुष्पवर्षा और आरती से भगवान का स्वागत किया गया। शिव बारात में कुछ ड्रामा और एक्टिंग भी किया गया। नंदी पर सवार होकर महादेव निकले तो श्रद्धा, भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में श्रद्धालु गोते लगाने लगे। भूत, पिशाच, गंधर्व, अघोरी आदि का वेष धरे नृत्य करते बाराती शिवबारात का दृश्य जीवंत कर रहे थे। मोहक झांकियों ने सभी को मुग्ध कर दिया। मुख्य संयोजक श्री राम जानकी मंदिर हरिहरपुर और नगर पंचायत हरिहरपुर के समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी संयोजक समस्त नगरवासी हरिहरपुर एवं बाबा दुर्गा दास जी महाराज महंत श्री राम जानकी मंदिर रहे। यूपी हेड विशाल कुमार लाइव लाइव भारत समाचार  
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

नगर पंचायत हरिहरपुर श्री राम जानकी मंदिर से धूमधाम से निकली शिव बारात

संत कबीर नगर ,18 फरवरी लाइव भारत समाचार  :- भगवान श्री महादेव जी की बरात श्री राम जानकी मंदिर हरिहरपुर से होते हुए पूरे हरिहरपुर सिद्धेश्वर नाथ बाबा के दरबार तक समस्त 10 वार्डों में बाबा की बारात निकालते हुए संपन्न हुई। जगह-जगह पुष्पवर्षा और आरती से भगवान का स्वागत किया गया। शिव बारात में कुछ ड्रामा और एक्टिंग भी किया गया। नंदी पर सवार होकर महादेव निकले तो श्रद्धा, भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में श्रद्धालु गोते लगाने लगे। भूत, पिशाच, गंधर्व, अघोरी आदि का वेष धरे नृत्य करते बाराती शिवबारात का दृश्य जीवंत कर रहे थे। मोहक झांकियों ने सभी को मुग्ध कर दिया। मुख्य संयोजक श्री राम जानकी मंदिर हरिहरपुर और नगर पंचायत हरिहरपुर के समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी संयोजक समस्त नगरवासी हरिहरपुर एवं बाबा दुर्गा दास जी महाराज महंत श्री राम जानकी मंदिर रहे।

यूपी हेड विशाल कुमार लाइव लाइव भारत समाचार

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *