बस्ती, 27 मार्च लाइव भारत समाचार :- बनकटी विकास खण्ड मुख्यालय पर मथौली स्थित चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित विशेष शिविर के 5 वें दिन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर बौद्धिक सत्र का शुभारम्भ किया। उन्होंने पर्वू निर्धारित विषय ‘आत्महत्या से बड़ी कायरता नहीं’ विद्याय पर अपने संबोधन में कहा छोटी छोटी बातों पर लोग अपनी जीवनलीला खत्म कर लेते हैं।
जबकि जिंदगी जैसी खूबसूरत पूरी कायनात में कोई दूसरी चीज नहीं है। इसे बोझ समझकर नहीं बल्कि आनंद के साथ जीने के जरूरत है। जब लोग जीवन की सादगी छोड़कर बेइमानी, धूर्तबाजी, चरित्रहीनता और दिखावेपन की ओर बढ़ते हैं और चाहत पूरी नही होती है तो वे खौफनाक कदम उठा लेते हैं। लेकिन जिंदगी में सामने आने वाली परिस्थितियां जीवन के विभिन्न रंग हैं, हम अपनी सोच, आचरण, इमानदारी और सद्कर्मो से इसमे मनचाहा रंग भर सकते हैं।
अशोक श्रीवास्तन वे छात्राओं का आवाह्न किया कि पढ़ाई खत्म करने के बाद उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है। हम चाहे अपनी मुट्ठी में दुनियां भर की खुशियां भर सकते हैं यह हमारे ऊपर निर्भर करता है। इससे पहले महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम मौर्या, प्रशासिका श्रीमती सरोज मौर्या व श्रीमती ज्योति पाल ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं ने बैज लगाये और सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शिविर को पत्रकार बीपी लहरी, युवा कवि डा. अजीत श्रीवास्तव, मुसहा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव आदि ने भी सम्बोधित किया। नोडल अधिकारी डा0 सुनील कुमार गौतम, सुनील कुशवाहा, सुधीर मोहन, श्रंखला पाल, शिखा पाण्डेय, श्रेया, अखण्ड पाल, सरस्वती, शहनुमा अंजुम, सुनील कुशवाहा, सुधीरमोहन आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छात्राओं के बीच आत्महत्या को हतोत्साहित करने वाले भाषण व पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता कराई गयी जिसमे सीमा गौड़, रागिनी प्रजापति, सविता चौधरी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि रीतू पाल, खशबू, माण्डवी, शुक्रलावती, सरिता निषाद को सांत्वना के लिये चयनित किया गया। सभी को मुख्य अतिथि के हाथों प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। प्रतियोगिता में 50 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार