बस्ती, 30 मार्च लाइव भारत समाचार:– दी सीएमयस विद्यालय का स्थापना दिवस का समारोह स्कूल कम्पाउंड में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।समारोह का उद्घाटन मण्डलायुक्त योगेस्वर राम मिश्र, स्कूल प्रवन्धक अनूप खरे,प्रिंसिपल नूपुर त्रिपाठी,द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पणएवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।तत्पश्चात विद्यालय की नींव रखने वाले विद्यालय प्रवन्धक के स्व0माता पिता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
विद्यालय के 16 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय प्रवन्धक अनूप खरे एवं प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।इस अवसर पर विद्यालय के होनहार बच्चों द्वारा नृत्य, गायन, भजन एवं विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मण्डलायुक्त बच्चों के कार्यक्रम देखकर काफी सराहना की,और कहा कि विद्यालय के कार्यक्रम को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि विद्यालय में शिक्षा और अनुशासन के साथ साथ बच्चों के संस्कार एवं खेल की भी सुविधा उपलब्ध है।मैं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
मण्डलायुक्त योगेस्वर राम मिश्र ने कहा जल्द ही विद्यालय के प्रवन्धक से बात कर बड़े बच्चों के साथ एक काउन्सलिंग का कार्यक्रम सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में करूंगा।मैं और अन्य विद्यालयों में गया हूँ,पर जैसा इस विद्यालय के बच्चों ने काफी अनुशासित तरीके से अपने कार्यक्रम की प्रस्तुत दी है,काबिले तारीफ़ है।स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह आने देश,अपने परिवार व अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे,ऐसी मैं आशा करता हूँ।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवन्ध कमेटी एवं विद्यालय के सभी स्टाफ टीचर की अहम भूमिका रही। विद्यालय के वर्ष गांठ को केक काटकर जन्म दिन के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में अन्य विद्यालयों के प्रवन्धक एवं भा ज पा वरिष्ठ नेता एवं अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार