हरिहरपुर संत कबीर नगर, 06 अप्रैल लाइव भारत समाचार:– हरिहरपुर संत कबीर नगर मै हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम और उलास के साथ मनाया गया और ऐसा माना जाता है की इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से आशीर्वाद मिलता है और संकटमोचन की कृपा से सभी संकट दूर हो जाते है। रामभक्त हनुमान को बजरंगबली, संकट मोचन, महावीर जैसे नामों से जाना जाता है ।
जयंती के आयोजक समस्त मद्धेशिया परिवार और पुजारी बाल गोविंद त्रिपाठी भी उपस्थिता रहे ।
रिपोर्ट: विशाल कुमार लाइव भारत समाचार