बस्ती, 12 अप्रैल लाइव भारत समाचार :- बस्ती में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ ‘‘पीआरजे’’ बैनर के तले अभिभावकों ने लगातार दूसरे दिन भीआन्दोलन जारी रक्खा। टाउन क्लब के सामने शुरू किये गये बेमियादी धरने में पहुंचकर व्यापारियों ने भी अपना समर्थन दिया। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल के आवाह्न पर एकजुट हुये व्यापारियों ने धरने को समर्थन दिया।
आनंद राजपाल ने कहा प्राइवेट स्कूलों की मनमानी किसी से छिपी नही है। समस्या हर साल उठती है और दब जाती है। अभिभावक बच्चों का भविष्य चौपट होने के डर से अपना मुंह नही खोलना चाहते। लेकिन पानी सिंर से ऊपर चला गया है। अब वक्त है सभी को एकजुट होने का। पीआरजे ने जो बीड़ा उठाया है वह जिम्मेदारी हर अभिभावक की है। लोग एकजुट हो जायें तो प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और लूट पर अंकुश लगने में देर नही लगेगी। उन्होने कहा व्यापार मंडल इस मुद्दे पर पीआरजे के साथ है, हर स्तर तक आन्दोलन को समर्थन देगा।
व्यापार मंडल के सूर्यकुमार शुक्ल ने कहा शिक्षा जितनी महंगी होगी उतना ही आम आदमी की पहुंच से दूर होगी। सरकारी तंत्र और स्कूल प्रबंधकों के गठजोड़ के कारण अभिभावकों के पसीने छूट रहे हैं। अब इसका स्थायी हल निकलना चाहिये। अनुज राही हिन्दुस्तानी ने कहा बच्चों का हर अभिभावक पढ़ा लिखाकर कामयाब बनाना चाहता है। इसी का फायदा उठाकर अभिभावकों को लूटा जा रहा है। थोड़ा सा हेरफेर करके हर साल सिलेबस बदल दिया जा रहा है। जिन अभिभावकों के दो तीन बच्चे हैं उन्हे कोई रियायत नही दी जा रही है। किताबों और स्टेशनरी में भारी भरकम कमीशन लिया जा रहा है। नतीजा ये है कि नर्सरी कक्षाओं की भी किताबें काफी महंगी हो चुकी है। धरने में स. पा.नेता अंकुर वर्मा ने साथ देने का वादा किया। धरने में धर्मेन्द्र चौरसिया, अजय चौधरी, आशुतोष पाण्डेय, रविन्द्र कश्यप आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार