लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब अतीक और उसके भाई को पुलिस की टीम द्वारा काल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था ।वही पुलिस का इस मामले में यह भी दावा है कि इस मामले में गोली चलाने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इस वारदात में तीनों हमलावरों ने 10 राउंड फायरिंग की। सारी गोलियां अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लगी हैं। प्रयागराज में इस वक्त कॉम्बिंग चल रही है। पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी की है। पुलिस अफसरों का कहना है कि हमलावरों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर घटनास्थल के आसपास पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है। जानकारी मिलने के बाद प्रयागराज जोन के एडीजी, आईजी, डीआईजी और पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे हैं।
मंगलवार, 24 दिसम्बर , 2024

अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हुई हत्या

उत्तर प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब अतीक और उसके भाई को पुलिस की टीम द्वारा काल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था ।वही पुलिस का इस मामले में यह भी दावा है कि इस मामले में गोली चलाने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इस वारदात में तीनों हमलावरों ने 10 राउंड फायरिंग की। सारी गोलियां अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लगी हैं। प्रयागराज में इस वक्त कॉम्बिंग चल रही है। पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी की है। पुलिस अफसरों का कहना है कि हमलावरों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर घटनास्थल के आसपास पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है। जानकारी मिलने के बाद प्रयागराज जोन के एडीजी, आईजी, डीआईजी और पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *