लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="368" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/06/asda.mp4"][/video] बस्ती, 26 जून -लाइव भारत समाचार :-शहर के रौतापार वार्ड में विवकानंद कालोनी में स्थित तालाब पर भूमाफियाओं की नजर है। आज सुबह कुछ दबंग लोग तार खींचकर अनाधिकृत कब्जा करने का प्रयास करने लगे, मोहल्लेवासियों ने विरोध दर्ज कराया। इस प्रकारण में एसडीएम सदर को शिकायती पत्र देकर तालाब को भूमाफियाओं से बचाने की गुहार लगाया है। संजय श्रीवास्तव, सभासद डब्लू श्रीवास्तव, शहनाज खां आदि ने कहा तालाब पर अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जायेगा। मोहल्ले के बीचोबीच स्थित तालाब में वर्षों से रिहायशी मकानों का पानी जाता है। बारिश का पानी भी इसी तालाब में इकट्ठा होता है। लेकिन इसको कुछ दबंग लोग कब्जे में लेकर बेशकीमती दामों पर बेंचना चाहते हैं,। आये दिन वे इसका प्रयास करते रहते हैं। ऐसा हुआ तो पूरा मोहल्ला धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होगा। सभासद प्रतिनिधि डब्लू श्रीवास्तव ने कहा गाटा संख्या 138 रकबा करीब 9 बिस्वा अभिलेखों में तालाब दर्ज है। ऐसे में तालाब पर अतिक्रमण हुआ तो मोहल्ले में जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। जिसकी लिखित सूचना एसडीएम सदर को दिया गया ,उन्होंने आश्वासन दिया है कि कुछ भी गलत नही होने पायेगा। यदि गलत हुआ तो दोषी के खिलाफ कार्यवाही होगी। एसडीएम को शिकायती पत्र देने वालों में सभासद मंजू श्रीवास्तव, रामसकल, सुबाष, अंकुर श्रीवास्तव, वन्दना श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, प्रदीप गुप्ता, गंगाराम चौधरी, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, डा. देवनरायन, आरसी वर्मा, वीके यादव आदि शामिल थे। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

मोहल्ले के तालाब पर भू माफियाओं की नजर, मुहल्ले वासी हुए उग्र

बस्ती, 26 जून -लाइव भारत समाचार :-शहर के रौतापार वार्ड में विवकानंद कालोनी में स्थित तालाब पर भूमाफियाओं की नजर है। आज सुबह कुछ दबंग लोग तार खींचकर अनाधिकृत कब्जा करने का प्रयास करने लगे, मोहल्लेवासियों ने विरोध दर्ज कराया। इस प्रकारण में एसडीएम सदर को शिकायती पत्र देकर तालाब को भूमाफियाओं से बचाने की गुहार लगाया है। संजय श्रीवास्तव, सभासद डब्लू श्रीवास्तव, शहनाज खां आदि ने कहा तालाब पर अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जायेगा।

मोहल्ले के बीचोबीच स्थित तालाब में वर्षों से रिहायशी मकानों का पानी जाता है। बारिश का पानी भी इसी तालाब में इकट्ठा होता है। लेकिन इसको कुछ दबंग लोग कब्जे में लेकर बेशकीमती दामों पर बेंचना चाहते हैं,। आये दिन वे इसका प्रयास करते रहते हैं। ऐसा हुआ तो पूरा मोहल्ला धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होगा। सभासद प्रतिनिधि डब्लू श्रीवास्तव ने कहा गाटा संख्या 138 रकबा करीब 9 बिस्वा अभिलेखों में तालाब दर्ज है।

ऐसे में तालाब पर अतिक्रमण हुआ तो मोहल्ले में जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। जिसकी लिखित सूचना एसडीएम सदर को दिया गया ,उन्होंने आश्वासन दिया है कि कुछ भी गलत नही होने पायेगा। यदि गलत हुआ तो दोषी के खिलाफ कार्यवाही होगी। एसडीएम को शिकायती पत्र देने वालों में सभासद मंजू श्रीवास्तव, रामसकल, सुबाष, अंकुर श्रीवास्तव, वन्दना श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, प्रदीप गुप्ता, गंगाराम चौधरी, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, डा. देवनरायन, आरसी वर्मा, वीके यादव आदि शामिल थे।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *