बस्ती, 09 अगस्त-लाइव भारत समाचार :- अमृत महोत्सव के तहत देशभर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की कड़ी में गौर विकास क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम में अमृत कलश का विधिवत पूजन किया गया। बच्चों ने मेरी माटी मेरा देश पर आधारित गीतों की प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्य रामसजन यादव ने छात्र छात्राओं व अध्यापकों को पंचप्रण की शपथ दिलाया।
बच्चों को अपने देश, अपनी मिट्टी, अपनी संस्कृति, अपनी धरोहर आदि के बारे में प्रेरक जानकारियां दी गयीं। प्रधानाचार्य ने कहा नौनिहालों को किताबी ज्ञान से ऊपर उठकर कुछ जानकारियां देनी बहुत जरूरी हैं जिससे वे अपने देश, अपने परिवेश, अपनी सभ्यता, संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। शासन के निर्देशों पर आयोजित किये जा रहे इन कार्यक्रमों से बच्चों का न केवल ज्ञानवर्धन होगा बल्कि उनके भीतर देशप्रेम की भावना विकसित होगी तथा वे देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझ सकेंगे। इस अवसर पर दशरथनाथ पाण्डेय, अखिलेश त्रिपाठी, जगदीश कुमार, विमला देवी, विजय कुमार, शंकराचार्य, फूलचंद यादव, अखिलेश राजभर, रामबचन, रामजीत यादव, दर्शना देवी, कुन्नू देवी सहित क्षेत्रीय गणमान्य व अभिभावक मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो- लाइव भारत समाचार