बस्ती/छावनी,23 अगस्त-लाइव भारत समाचार:-राम जानकी मार्ग पर जददुपुर गांव के पास एक डीसीएम सड़क के डिवाडर से टकरा गई,जिसमे वाहन चालक व खलासी घायल हो गए।दोनों घायलों को सीएचसी हर्रैया ले जाया गया जहां उनकी इलाज चल रही है।जानकारी के अनुसार डीसीएम स0 यू पी32 टीएन-2315 गोला बाजार गोरखपुर से सामान लादकर बाराबंकी जा रही थी।जहां उसी रोड पर गांव के सामने डीसीएम अनियन्त्रित होकर सड़क के बीच बनी डिवाडर से जा टकराई।चालक 30 वर्षीय चांद पुत्र अली अहमद,तथा खलासी 25वर्षीय बुर्कान पुत्र जाकिर हुसैन बाराबंकी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए।वहां आस पास के लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया जहां दोनों की इलाज चल रही है।
रिपोर्ट:- सतेंद्र श्रीवास्तव-लाइव भारत समाचार