लाइव भारत समाचार :- ब्लाक मुख्यालय पर स्थित चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में स्थापित यूथ फ्रेंडली केंद्र के द्वारा परियोजना के द्वितीय सत्र में एकदिवसीय मानसिक स्वास्थ्य संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला चिकित्सालय बस्ती के मनोचिकित्सक डॉक्टर एके दुबे तथा उनकी टीम ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। विभिन्न क्षेत्रों में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उपाय, तनाव प्रबंधन, माइग्रेन डिसऑर्डर एडजस्टमेंट, युवाओं के मुख्य मानसिक मुद्दे, सामान्य मानसिक समस्याएं, भ्रांतिया तथां डिप्रेशन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि सामान्य समस्या भी छुपाने से बड़ा रूप ले लेती है। उन्हें छुपाए नहीं बताएं। साथ ही साथ उन्होंने बच्चों के द्वारा पूछे गए मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया तथा टोल फ्री नंबर की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अनीता मौर्या ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को बताते हुए कहा कि जब हम मन और शरीर दोनों से स्वस्थ रहेंगे तभी देश और समाज की प्रगति में योगदान दे पायेंगे। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अनिल कुमार मौर्य नें बच्चों को मोबाइल से दूरी रहने की सलाह दी। इसके साथ ही तनाव को कम करने के लिए व्यायाम और योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
नोडल अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार गौतम ने मानसिक स्वास्थ्य समस्या, मोबाइल एडिक्शन और साइबर बुकिंग संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति पाल ने छात्रों को जागरुक करते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी तालमेल बैठाने, तनाव एवं चिंता को कम करने, मानसिक स्वास्थ्य तथा जीवन कौशल के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि तनाव प्रबंधन को जीवन का एक आवश्यक अंग समझना चाहिए। अपने विचार को सकारात्मक रखिए तथा सकारात्मक दृष्टिकोण से अपनी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें। इस अवसर पर कुल 50 प्रतिभागियों तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार