लाइव भारत समाचार बस्ती:- विकास के मुद्दे पर अगर बात किया जाय तो, लोगों को सड़क पर नजर जाती, सड़को पर घूम रहे छुट्टा पशुओं की तरफ घूमने लगती है, रोडवेज से पुरानी बस्ती दखिन दरवाजा होते रेलवे स्टेशन पर लाइव भारत समाचार की टीम पहुंची तो राहगीर समस्या बताने के लिए उत्सुक दिखे और अपनी बात कहीं।बताते दे कि ये सड़क इतनी खराब है कि सड़क और फुटपाथ दोनों बराबर, इससे बचने के लिए लोग रांग साइड का सहारा लेते हैं जो दुर्घटना का कारण बन जाता है, उससे बचें तो सड़को पर छुट्टा जानवरों का उधम चौकड़ी, से लोग हैरान, उसी बीच से यहाँ के सारे अधिकारी, गुजरते हैं, सांसद जी इसी सड़क से रेलवे स्टेशन पर बन्दे भारत को हरी झंडी भी दिखाई, कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण के लिए जिले भर से लोग इकट्ठा थे, अधिकारी, जिलाधिकारी भी इसी सड़क से गुजरते हैं, कौन सी गाड़ी पर ये लोग जाते हैं, कि न गड्ढा पड़ता है, न ये छुट्टा जानवर दिखते हैं।विकास के मुद्दे पर, सांसद,विधायक, न0पा0अध्यक्ष, वार्ड मेम्बर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य,और भी ये सभी विकास करते हैं हर चुनाव में विकास का मुद्दा ही लेकर वोट मांगते हैं, यही हाल शहर के हर सड़को की है, न गड्ढा मुक्त हो रहा है न छुट्टा जानवर से निजात मिल रहा है।नगर पालिका के ऊपर ठीकरा फोड़ कर सभी बगल हो जाते हैं।क्या इस क्षेत्र के विधायक का कोई रोल नहीं विकास में।
रिपोर्ट:- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार