लाइव भारत समाचार:- जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निंरजन ने जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले सभी सम्मानित नागरिको से अपील की है कि अपने गोवंश को खुला न छोड़े। इससे न सिर्फ यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, अपितु दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। साथ ही वाहनों से टकराकर उन्नत नस्ल के गोवंश असमय घायल हो रहे है अथवा तीव्र आघात से उनकी मृत्यु हो रही है, जिससे पशुपालको को नुकसान हो रहा है।
उन्होने बताया कि नगरीय क्षेत्र में प्रायः देखा जा रहा है कि पशु पालक बन्धु अपनी गायों को दुग्ध निकालने के बाद बाजार में छोड़ दे रहे है, जिससे महिलाओं, बच्चो एवं वृद्धजनों को न सिर्फ आवागमन में असुविधा हो रही है बल्कि उनसे आम नागरिक घायल भी हो रहे है। उन्होने कहा कि अपने गोवंशो को बाँधकर रखें तथा निर्धारित चारागाह के अतिरिक्त अन्यत्र न जाने दे तथा जनपद के गोवंश संरक्षण में अपना सक्रिय सहयोग दे अन्यथा की स्थिति में भारी जुर्माना तथा विधिक कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।
रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार