बस्ती/नगर बाजार,24 सितंबर-लाइव भारत समाचार -प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भोपालपुर बनी विकास खण्ड बस्ती सदर के ग्राम गोटवा से कच्छीपुरवा तक बनी सडक का उद्घाटन सांसद हरीश द्विवेदी व विधायक महेंद्र यादव के प्रतिनिधि शैलेंद्र दुबे ने पूजा पाठ कर फीता काटकर किया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है।इस सड़क के बन जाने से गोटवा,मरहा,कोईलपुरा, सुदामागंज,चितरगढिया,अवस्थी पुर, बलुआ महुआरे,रैकवार, पेडरहिया,कच्छीपुरवा व भोपाल पुर के ग्रामीणों के साथ साथ आने जाने वाले राहगीरों के लिए सुलभ हो गया है।पहले जहाँ यह मार्ग टूटकर गड्ढे में तब्दील था वहीं अब इस मार्ग के बन जाने से लोगों मे हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर ग्रामीण अनियंत्रण विभाग पीआईयू बस्ती के अधिशाषी अभियंता अंकुर वर्मा,सहायक अभियंता हरेन्द्र राय,अवर अभियंता महावीर वर्मा व बेचनराम,कुदरहा ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे,अखण्ड प्रताप सिंह,राधेश्याम चौधरी,धर्मेन्द्र जायसवाल,गजेन्द्र त्रिपाठी,माधुरी सिंह,नीरज प्रजापति, मथुरा प्रसाद जायसवाल,गौरव पाल, राम निहोर यादव समेत तमाम लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव-लाइव भारत समाचार