बस्ती/नगर बाजार लाइव भारत समाचार:- चुनावी रंजिश को लेकर प्रधानमंत्री आवास पात्रता सूची से नाम काटने का गरीब महिला मिथिलेश ने ग्राम प्रधान सन्त राम चौधरी पर आरोप लगाया है । पीड़ित गरीब महिला मिथिलेश विकासखण्ड बहादुरपुर के अर्न्तगत ग्राम पंचायत दौलत चक की निवासिनी है पीड़ित महिला मिथिलेश अति निरीह एवं गरीब परिवार से सम्बन्धित है पूरा परिवार टूटी – फूटी खपड़े की मकान में रहने को मजबूर है खपड़े का मकान बरसात के दिनों में जलमग्न रहता है । महिला गरीब एवं असहाय होने के कारण प्रधान मंत्री आवास योजना की पात्र है पीएम आवास योजना की पात्र होने पर पूर्व प्रधान ने आवास पात्रता सूची में नाम दर्ज कराया था लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान सन्त राम चौधरी चुनावी रंजिश को लेकर आवास पात्रता सूची से नाम कटवा दिया है ।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान ग्राम प्रधान सन्त राम चौधरी 11 वीं बार ग्राम प्रधान चुने गए हैं 11 वीं बार ग्राम प्रधान चुने जाने के कारण ग्राम पंचायत में मनचाहा परिवारों को सरकारी योजना का लाभ दिलाते हैं चाहे वह पात्र हो अथवा आपात्र अर्थात् कोई भी परिवार जो परिवार का करीबी होगा उसी को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा । ग्राम पंचायत में कुछ परिवारों को ग्राम प्रधान ने पीएम आवास दिया है जिनके पास पहले से पक्का मकान है एवं आवास पात्रता श्रेणी से बाहर है । पीड़ित मिथिलेश ने जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी एवं मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने न्याय की गुहार लगाई है और ग्राम प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश को लेकर आवास पात्रता सूची में नाम काटने की निष्पक्षता से जांच कर के पुनः आवास पात्रता सूची में नाम शामिल करने की मांग की है । पीड़ित गरीब महिला ने बताया कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत 10 दिन बीत गया है अभी तक किसी अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा कोई जांच नहीं की गयी है । इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने मीडिया टीम से कहा कि यदि पीड़ित महिला द्वारा शिकायत किया गया है तो पीड़ित महिला की शिकायत पर निष्पक्ष जांच होगी और यदि पीएम आवास योजना में पात्र हैं तो पीएम आवास योजना का लाभ अवश्य मिलेगा ।
रिपोर्ट :- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव-लाइव भारत समाचार