लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती 27 अक्टूबर -लाइव भारत समाचार/नगर बाजार ; नगर पंचायत नगर बाजार एवं उसके आस पास के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों मे हजरत गौस ए आजम की ग्यारहवीं शरीफ धूमधाम से मनायी गयी। तमाम वलियों के इमाम हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी सरकार गौसे पाक की पैदाइशी माहे मुबारक ग्यारहवीं शरीफ के अवसर पर हर साल के अनुसार इस साल मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नगर में जुलूस ए गौसिया का आयोजन किया। इस वर्ष पीराने पीर दस्तगीर गौस ए आजम के चाहने वालों ने शुक्रवार दोपहर बाद जुलूस ए गौसिया निकाला। जिसकी शुरुआत जामा मस्जिद नगर बाजार में परचम कुशाई के साथ की गई। जामा मस्जिद नगर बाजार के पेश इमाम मौलाना अब्दुलहई ने शुक्रवार की सुबह जामा मस्जिद में परचम कुशाई कर सलातो सलाम के नजराने पेश किए गए। जिसके बाद या गौस अल मदद के गगन चुंबी नारों के साथ जुलूस ए गौसिया नगर गश्त के लिए रवाना हुआ, जो विभिन्न चौक चौराहों और मार्गों का गश्त करता हुआ वापस जामा मस्जिद चौक पहुंचा। जहां हर साल की तरह दरूद सलाम का आयोजन कर पूरे मुल्क के लिए अमन चैन शांति और आपसी भाईचारे की दुआएं मांगी और जुलूस ए गौसिया का समापन किया गया। मौलाना अब्दुलहई ने कहा कि ग्यारहवीं शरीफ का महीना रबिउस्सानी का महीना होता है। इस महीने को गौसे आजम का महीना कहा जाता है। दुनिया में जितने भी सूफी संत हैं गौसे आजम उनके पीरो मुर्शिद हैं।जिस दिन से चांद दिखता है उसी दिन से ही मस्जिदों में मिलाद का दौर शुरू हो जाता है। इसके अलावा जगह-जगह न्याज ए गौसिया का आयोजन होता है। इस अवसर पर मास्टर जमील अहमद, मिसबहुद्दीन, मुनौव्वर हुसैन, फरीद अहमद, हसन अली, शाबान इदरीसी, नियाज अहमद, माहेताब अहमद समेत तमाम लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट :- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

नगर पंचायत नगर बाजार में धूमधाम से निकाला गया जुलूसें गौसिया

बस्ती 27 अक्टूबर -लाइव भारत समाचार/नगर बाजार ; नगर पंचायत नगर बाजार एवं उसके आस पास के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों मे हजरत गौस ए आजम की ग्यारहवीं शरीफ धूमधाम से मनायी गयी।
तमाम वलियों के इमाम हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी सरकार गौसे पाक की पैदाइशी माहे मुबारक ग्यारहवीं शरीफ के अवसर पर हर साल के अनुसार इस साल मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नगर में जुलूस ए गौसिया का आयोजन किया। इस वर्ष पीराने पीर दस्तगीर गौस ए आजम के चाहने वालों ने शुक्रवार दोपहर बाद जुलूस ए गौसिया निकाला। जिसकी शुरुआत जामा मस्जिद नगर बाजार में परचम कुशाई के साथ की गई।
जामा मस्जिद नगर बाजार के पेश इमाम मौलाना अब्दुलहई ने शुक्रवार की सुबह जामा मस्जिद में परचम कुशाई कर सलातो सलाम के नजराने पेश किए गए। जिसके बाद या गौस अल मदद के गगन चुंबी नारों के साथ जुलूस ए गौसिया नगर गश्त के लिए रवाना हुआ, जो विभिन्न चौक चौराहों और मार्गों का गश्त करता हुआ वापस जामा मस्जिद चौक पहुंचा। जहां हर साल की तरह दरूद सलाम का आयोजन कर पूरे मुल्क के लिए अमन चैन शांति और आपसी भाईचारे की दुआएं मांगी और जुलूस ए गौसिया का समापन किया गया।
मौलाना अब्दुलहई ने कहा कि ग्यारहवीं शरीफ का महीना रबिउस्सानी का महीना होता है। इस महीने को गौसे आजम का महीना कहा जाता है। दुनिया में जितने भी सूफी संत हैं गौसे आजम उनके पीरो मुर्शिद हैं।जिस दिन से चांद दिखता है उसी दिन से ही मस्जिदों में मिलाद का दौर शुरू हो जाता है। इसके अलावा जगह-जगह न्याज ए गौसिया का आयोजन होता है।
इस अवसर पर मास्टर जमील अहमद, मिसबहुद्दीन, मुनौव्वर हुसैन, फरीद अहमद, हसन अली, शाबान इदरीसी, नियाज अहमद, माहेताब अहमद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *