लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 28 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार :-कलवारी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में फरार चल रहा चोरी का अभियुक्त बृजेश राजभर पुत्र चंद्र प्रकाश राजभर निवासी गोसाई जोत थाना नगर बस्ती को ओपन निरीक्षक संजय कुमार तथा कांस्टेबल बृजेश यादव की टीम ने चोरी के समान सहित गिरफ्तार किया | जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त बृजेश राजभर उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र चंद्र प्रकाश राजभर जिसके ऊपर कलवारी थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 270/2023 धारा 380/411 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत था उसे आज दोपहर 1:30 के लगभग गिरफ्तार किया गया | अभियुक्त के पास से एक फोन, एक पायल तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ | अभियुक्त बृजेश राजभर के ऊपर कलवारी थाना के अतिरिक्त हरैया थाना पर भी मुकदमा संख्या 250/23 धारा 380/411 आईपीसी के तहत पंजीकृत है | अभियुक्त के ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया | यहां बताते चलें कि कलवारी थाना अंतर्गत बभनियाव बुजुर्ग गांव के शिवनाथ पुत्र रामवृक्ष द्वारा पुलिस को दिए तहरीर में उपरोक्त अभियुक्त द्वारा अपने घर में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाया था | रिपोर्ट धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचा
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बस्ती: थाना कलवारी में शातिर चोर गिरफ्तार

बस्ती, 28 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार :-कलवारी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में फरार चल रहा चोरी का अभियुक्त बृजेश राजभर पुत्र चंद्र प्रकाश राजभर निवासी गोसाई जोत थाना नगर बस्ती को ओपन निरीक्षक संजय कुमार तथा कांस्टेबल बृजेश यादव की टीम ने चोरी के समान सहित गिरफ्तार किया |

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त बृजेश राजभर उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र चंद्र प्रकाश राजभर जिसके ऊपर कलवारी थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 270/2023 धारा 380/411 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत था उसे आज दोपहर 1:30 के लगभग गिरफ्तार किया गया |

अभियुक्त के पास से एक फोन, एक पायल तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ |

अभियुक्त बृजेश राजभर के ऊपर कलवारी थाना के अतिरिक्त हरैया थाना पर भी मुकदमा संख्या 250/23 धारा 380/411 आईपीसी के तहत पंजीकृत है |

अभियुक्त के ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया |

यहां बताते चलें कि कलवारी थाना अंतर्गत बभनियाव बुजुर्ग गांव के शिवनाथ पुत्र रामवृक्ष द्वारा पुलिस को दिए तहरीर में उपरोक्त अभियुक्त द्वारा अपने घर में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाया था |

रिपोर्ट धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *