बस्ती, 13 जनवरी लाइव भारत समाचार: उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री मुकुन्द मिश्रा ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इमानदारी और स्वच्छता से व्यापार करें, सगठन उनके साथ चट्टान की खड़ा रहेगा। वे स्टेशन रोड स्थित एक मैरेज लॉन में बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिध मंडल की ओर से संगठन के स्वर्ण जयंती अवसर पर आनंद राजपाल के नेतृत्व में आयोजित सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। सम्मेलन में बस्ती सहित गैर जनपदों के व्यापारियों ने भी बढ़चढ कर हिस्सा लिया। इससे पहले व्यापारियों ने फूल मालाओं से व्यापारियों ने गर्मजोशी से मुकुन्द मिश्रा का स्वागत किया। जिला महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल ने कार्यक्रम का सफल किया। मुकुन्द मिश्रा ने आगे कहा संगठन का 50 वर्षों के संघर्ष का इतिहास रहा है, यापिरयों का स्वाभिमान जब जब आड़े आया संगठन व्यापारियों के साथ रहा और सामने वाले को झुकना पड़ा।
मुकुन्द मिश्रा ने भामाशाह की जयंती को व्यापारी दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा करने तथा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किये जाने पर योगी सरकार के प्रति आभार जताया। केन्द्र सरकार से मांग किया कि राष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी घोषणा की जानी चाहिये। बस्ती के व्यापारियों ने प्रमुखता से मांग उठाया कि शिक्षक और स्नातक एमएलसी की तरह व्यापारियों का भी अपना एमएलसी होना चाहिये, जिसके समक्ष समाज अपनी समस्यायें रख सके और प्रतिनिधि के जरिये उनकी समस्यायें सदन के पटल तक पहुंचे। मुकुन्द मिश्रा ने इसका समर्थन किया और शासन तक इस मांग को ले जाने का व्यापारियों को भरोसा दिलाया।
मौजूदा सरकार द्वारा लागू किये विभिन्न करों पर उन्होने अपना विचार व्यक्त करते हुये कि व्यापारियों पर टैक्स इस तरह लागू होना चाहिये कि वी लालफीताशाही का शिकार न हो। उन्होने जीएसटी, व्यापारियों के तरह तरह से उत्पीड़न, लाइसेंसों की वैधता आजीवन किये जाने, नगरपालिकाओं द्वारा विधि विरूद्ध लिये जा रहे टैक्स तथा व्यापारियों के सम्मान और स्वाभिमान से जुड़े मुद्दों पर लम्बा सम्बोधन किया। सभी को धन्यवद देते हुये अंत में पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुये उन्होने कहा जीएसटी के सरलीकरण को लेकर शासन के साथ बैठकें हो रही हैं। आने वाले दिनों में जो असहजता है उससे मुक्ति मिलेगी।
मुकुन्द मिश्रा ने कहा 22 जनवरी का दिन भारत के इतिहास में अति महत्वपूर्ण है। लम्बे संघर्षों के बाद भव्य राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। यह अवसर हर भारतवासी को गौरवान्वित करता है। उन्होने व्यारियों का आवाह्न किया कि 22 जनवरी को अपने प्रतिष्ठान पर दीपक जलायें और बाजारों में एलईडी लगाकर पर्व को भव्यता प्रदान करें।
मुकुन्द मिश्रा ने कहा प्रायः व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आग लग जाती है। अच्छा खासा व्यापार अचानक चौपट हो जाता है और व्यापारी टूट जाता है। अब ऐसी घटनायें होंगी तो जिन व्यापारियों के पास संगठन का आई कार्ड होगा उन्हे जिलाध्यक्षों की सिफारिश पर 15 से 25 हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी जायेगी।
इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
व्यापारी सम्मेलन को भव्यता के साथ सफल बनाने में मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश आर्या, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार चौरसिया, सुनील कुमार गुप्ता, अदालत प्रसाद, डब्बू श्रीवास्तव, ऋषभ गुप्ता, हाजी मोहम्मद आलम, लालजी सिंह, रामजी कसौधन, आशुतोष पाण्डेय, अनूप अरोड़ा, सरदार डेजी, प्रभात सोनी, नीरज कसौधन, हर्षित अग्रवाल, अशोक निगम, मो. एहसानुल्लाह कैफ, नोमान अहमद आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो:- लाइव भारत समाचार