- बस्ती, 25 जनवरी : लाइव भारत समाचार:- भाजपा युवा मोर्चा द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के आधा दर्जन स्थानों पर नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन हुआ। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अमृत कुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हर विधानसभा में दो स्थानों पर इसका आयोजन हुआ। पैरा माउंट अकैडमी इंटर कालेज छावनी में प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा ममता पाण्डेय, परसुरामपुर ब्लाक में पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा, आईटीआई गौर में सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी, माँ गायत्री इंटर कालेज कप्तानगंज में जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, बाल विद्यालय इंटर कालेज सल्टौवा में लोकसभा प्रभारी सेतुभान राय, शिव मंदिर प्रांगण रुधौली में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सीएमएस विद्यालय बस्ती में पूर्व जिलाध्यक्ष यसकांत सिंह, गन्ना विकास इंटर कालेज मुंडेरवा में पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, राना पतरू सिंह महाविद्यालय अक्सडा में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रमोद पाण्डेय आईटीआई कालेज गायघाट में पूर्व विधायक रवि सोनकर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही लोगों से मतदाता के रूप में पंजीकृत होने का आग्रह भी किया है।
- उन्होंने एक्स पर कहा, “राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुभकामनाएं, एक अवसर जो हमारे जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाता है और लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के लिए प्रोत्साहित करने का दिन भी है, यदि उन्होंने पहले से ही पंजीकरण नहीं कराया है।”
- नमो नवमतदाता सम्मेलन के दौरान युवा मतदाताओं से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”आप सभी अब लोकतांत्रिक प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं क्योंकि आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो गया है। आप सभी का नाम एक समय में मतदाता सूची में दर्ज हो गया है।” जब देश अपने ‘अमृत काल’ से गुजर रहा है। आप सभी पर 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। आप सभी के पास यह तय करने का एक शानदार अवसर है कि आप विकसित भारत में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में कैसे अंकित करा सकते हैं। हमारी गति, दिशा, दृष्टिकोण आप सभी द्वारा तय किया जाएगा और पीएम मोदी ने कहा, “मतदान इसका एक बड़ा माध्यम होगा। इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता, अखण्ड प्रताप सिंह, कुंवर आनन्द सिंह, प्रत्यूष विक्रम सिंह, मानस भूषण, दुष्यन्त विक्रम सिंह, राकेश शर्मा, आलोक पाण्डेय, अभिषेक कुमार, शैलेन्द्र दुबे, पिन्टू तिवारी सहित नव मतदाता युवा मौजूद रहे।
रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो:- लाइव भारत समाचार