लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/vbcvb.mp4"][/video] बस्ती, 16 फरवरी : लाइव भारत समाचार :- संयुक्त किसान मोर्चा व केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के एमएसपी में ड्योढ़ा दाम तथा, कानूनी गारंटी देने, चारो श्रम संशोधन कोड को रद्द किए जाने, केंद्रीय स्तर पर न्यूनतम वेतन 26000 प्रति माह किए जाने सहित अन्य 19 सूत्रीय मांग को लेकर 16 फरवरी को अखिल भारतीय स्तर पर ग्रामीण भारत बंद के आवाहन के क्रम में जनपद में भारतीय किसान यूनियन ,सीटू, एटक ने ग्रामीण भारत बंद को जनपद में सफल बताया है। किसान मजदूर संगठन पखवारे भर से किसानों व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत योजना श्रमिको के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया ।जनपद में न्याय मार्ग स्थित सीटू कार्यालय पर इकट्ठा हो कर विकास भवन,पुलिस अधीक्षक कार्यालय ,दीवानी कचहरी,शास्त्री चौकसे होते हुए गुरु गोविंद सिंह चौक ,तहसील कार्यालय होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को मुख्य ज्ञापन प्रेषित किया। सीटू के कामरेड के के तिवारी ने कहा किसान संगठन, एटक, व अन्य संगठनों के संयुक्त रुप से पिछले एक माह से गांव गांव कम्पेंन करके कार्य वहिस्कार करो का आंगनवाड़ी केंद्र पर न जाय, आशा आशा का काम बंद करें, रसोइया खाना न बनाएं इस कारवाई का काम पूरा करते हुए केंद्र कमेटी के निर्देश पर एक बार पुनः सरकार को चेतावनी देने कि बार बार जुमलेवाजी न करो, इनके गारंटी झूठी है, किसानों मजदूरों के साथ खेला मत करो, किसानों के साथ बरवरता बंद करों। कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पाण्डे ने कहा किसानों के उपर ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं, कटीले तार बिछा दिया जा रहा है, अपने ही देश में अपने हितों के लिए कोई आंदोलन या मांग की जाती है तो ये सरकार अंग्रेजो से बदतर कार्य कर रही है, ऐसे ताना साही सरकार के दिन बहुत छोटे होते हैं, इनका समय अब खत्म होने वाला है, केंद्र सरकार को कहा ये अमीरों की सरकार है, अगर किसान इस देश में खुश नहीं है तो देश और सरकार चलने वाली नही है। उन्होंने कहा किसानों की मांगे जायज है, आज जब किसान आमने सामने बैठ कर बात करना चाहते हैं तो उन पर बर्बरता की जा रही है। किसान स्थिरता चाहता है इसलिए एमएसपी की गारंटी मांग रही है। न्याय मार्ग से निकले जुलूस भाकियु के दीवान चंद चौधरी, हृदय राम वर्मा, किसान सभा के राज कुमार यादव, सीटू के कामरेड के के तिवारी ,एटक के कामरेड अशर्फी लाल, ट्रेड यूनियन कौंसिल के के के श्रीवास्तव, कांग्रेस के ज्ञानेंद्र पांडेय, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव,इंकलाबी नौजवान सभा के कामरेड राम लौट, एडवा की वंदना,मिड डे मील के ध्रुव चंद, आशा कर्मचारी के विशाला, पालिका बाह्य संविदा के रविंदर कुमार, सरवन, राजीव, राकेश कुमार गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर हुए जुल्म सहित अन्य मुद्दों को लेकर जोरदार नारेबाजी किया गया। 19 सूत्रीय मांग पत्र में एम एस पी में ड्योढा दाम व कानूनी गारंटी दिए जाने, किसानों, मजदूरों के कर्ज माफ किए जाने ,चारो श्रम कोड वापस करने ,न्यूनतम वेतन 26000 प्रति माह दिए जाने ,बिजली विधेयक वापस किए जाने ,बाह्य संविदा ,मानदेय समाप्त किए जाने, आदि मांग प्रमुख रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में भाकियू के जयराम वर्मा ,पारस नाथ गुप्ता ,फूल चंद चौधरी, अभिलाष चंद श्रीवास्तव, गनी राम चौधरी, दीप नारायण चौधरी, मिड डे मील के राम निरख यादव ,अमरावती, कौशील्य, गीता देवी, रीता देवी, शारदा, ऐटक के कृष्ण मुरारी राम दयाल, दिनेश, खेसाल अहमद, एडवा की लक्ष्मी, बासमती, नीलम, जनौस के मुंशी लाल, नवनीत यादव,नीलू, किसान सभा के राजकुमार, राम जी, जोगेंद्र, सुरेंद्र मोहन, सहित कांग्रेस पार्टी के मंजू पांडे, अवधेश सिंह, गिरजेश पल, साधुसरण आर्य, गंगा प्रसाद मिश्र,, साधु सारण पांडे, चंद्र शेखर चौधरी, राम धीरज चौधरी, अनीता त्रिपाठी सर्वेश शुक्ला सहित दर्जनों लोग प्रमुख रहे। रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो :- लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बस्ती में संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन, एमएसपी को लेकर डी एम कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन

बस्ती, 16 फरवरी : लाइव भारत समाचार :- संयुक्त किसान मोर्चा व केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के एमएसपी में ड्योढ़ा दाम तथा, कानूनी गारंटी देने, चारो श्रम संशोधन कोड को रद्द किए जाने, केंद्रीय स्तर पर न्यूनतम वेतन 26000 प्रति माह किए जाने सहित अन्य 19 सूत्रीय मांग को लेकर 16 फरवरी को अखिल भारतीय स्तर पर ग्रामीण भारत बंद के आवाहन के क्रम में जनपद में भारतीय किसान यूनियन ,सीटू, एटक ने ग्रामीण भारत बंद को जनपद में सफल बताया है।

किसान मजदूर संगठन पखवारे भर से किसानों व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत योजना श्रमिको के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया ।जनपद में न्याय मार्ग स्थित सीटू कार्यालय पर इकट्ठा हो कर विकास भवन,पुलिस अधीक्षक कार्यालय ,दीवानी कचहरी,शास्त्री चौकसे होते हुए गुरु गोविंद सिंह चौक ,तहसील कार्यालय होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को मुख्य ज्ञापन प्रेषित किया।

सीटू के कामरेड के के तिवारी ने कहा किसान संगठन, एटक, व अन्य संगठनों के संयुक्त रुप से पिछले एक माह से गांव गांव कम्पेंन करके कार्य वहिस्कार करो का आंगनवाड़ी केंद्र पर न जाय, आशा आशा का काम बंद करें, रसोइया खाना न बनाएं इस कारवाई का काम पूरा करते हुए केंद्र कमेटी के निर्देश पर एक बार पुनः सरकार को चेतावनी देने कि बार बार जुमलेवाजी न करो, इनके गारंटी झूठी है, किसानों मजदूरों के साथ खेला मत करो, किसानों के साथ बरवरता बंद करों।

कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पाण्डे ने कहा किसानों के उपर ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं, कटीले तार बिछा दिया जा रहा है, अपने ही देश में अपने हितों के लिए कोई आंदोलन या मांग की जाती है तो ये सरकार अंग्रेजो से बदतर कार्य कर रही है, ऐसे ताना साही सरकार के दिन बहुत छोटे होते हैं, इनका समय अब खत्म होने वाला है, केंद्र सरकार को कहा ये अमीरों की सरकार है, अगर किसान इस देश में खुश नहीं है तो देश और सरकार चलने वाली नही है। उन्होंने कहा किसानों की मांगे जायज है, आज जब किसान आमने सामने बैठ कर बात करना चाहते हैं तो उन पर बर्बरता की जा रही है। किसान स्थिरता चाहता है इसलिए एमएसपी की गारंटी मांग रही है।
न्याय मार्ग से निकले जुलूस भाकियु के दीवान चंद चौधरी, हृदय राम वर्मा, किसान सभा के राज कुमार यादव, सीटू के कामरेड के के तिवारी ,एटक के कामरेड अशर्फी लाल, ट्रेड यूनियन कौंसिल के के के श्रीवास्तव, कांग्रेस के ज्ञानेंद्र पांडेय, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव,इंकलाबी नौजवान सभा के कामरेड राम लौट, एडवा की वंदना,मिड डे मील के ध्रुव चंद, आशा कर्मचारी के विशाला, पालिका बाह्य संविदा के रविंदर कुमार, सरवन, राजीव, राकेश कुमार गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर हुए जुल्म सहित अन्य मुद्दों को लेकर जोरदार नारेबाजी किया गया। 19 सूत्रीय मांग पत्र में एम एस पी में ड्योढा दाम व कानूनी गारंटी दिए जाने,

किसानों, मजदूरों के कर्ज माफ किए जाने ,चारो श्रम कोड वापस करने ,न्यूनतम वेतन 26000 प्रति माह दिए जाने ,बिजली विधेयक वापस किए जाने ,बाह्य संविदा ,मानदेय समाप्त किए जाने, आदि मांग प्रमुख रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में भाकियू के जयराम वर्मा ,पारस नाथ गुप्ता ,फूल चंद चौधरी, अभिलाष चंद श्रीवास्तव, गनी राम चौधरी, दीप नारायण चौधरी, मिड डे मील के राम निरख यादव ,अमरावती, कौशील्य, गीता देवी, रीता देवी, शारदा, ऐटक के कृष्ण मुरारी राम दयाल, दिनेश, खेसाल अहमद, एडवा की लक्ष्मी, बासमती, नीलम, जनौस के मुंशी लाल, नवनीत यादव,नीलू, किसान सभा के राजकुमार, राम जी, जोगेंद्र, सुरेंद्र मोहन, सहित कांग्रेस पार्टी के मंजू पांडे, अवधेश सिंह, गिरजेश पल, साधुसरण आर्य, गंगा प्रसाद मिश्र,, साधु सारण पांडे, चंद्र शेखर चौधरी, राम धीरज चौधरी, अनीता त्रिपाठी सर्वेश शुक्ला सहित दर्जनों लोग प्रमुख रहे।

रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो :- लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *