बस्ती ,01 अप्रैल, लाइव भारत समाचार : – वर्षो पुरानी परंपरा होली मिलन रंगो का उत्सव बड़े ही घूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी लोग गिले सिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर गले लगाते हैं, और आपस में खुशियों का इज़हार करते हैं।
होली मिलन समारोह में चित्रांश क्लब महिला विंग की पूर्व ज़िला अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव ने इस रंगोत्सव का कार्यक्रम अपने निज आवास मड़वानगर पर होली गीत वंदन से प्रारंभ की। इसके बाद होली राग को महिला विंग की वर्तमान अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव ( 2), संध्या पाण्डे, संज्ञा श्रीवास्तव, स्वाती सिंह, ने होली की मधुर गीत से लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद लक्ष्मी अरोरा, मंजू पाण्डे, शिप्रा श्रीवास्तव, रेखा चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, अर्चना श्रीवास्तव , सुमन श्रीवास्तव, किरन पाण्डे, इंदू चित्रगुप्त,ने होली गीत घुंघरू बोले छमां छम मेरे गणपति के पांवों में, “मिथिला के राम खेलें होरी “, सखी होरी खेलन नहीं जाऊं,”बम भोले हो लाल कहां रगौऊला पगरिया”, होली गीत प्रस्तुत किया।
इसके बाद अविनाश श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव ( मास्टर साहब)उदय शंकर श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, कृष्ण कुमार प्रजापति, प्रकाश मोहन, राम जी पाण्डे, अजय गोपाल, माथुर जी, सूरज,आदि ने कार्यक्रम को नई ऊंचाई प्रदान करने में सहयोग किया।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो :लाइव भारत समाचार