थाना-नगर जनपद-बस्ती लाइव भारत समाचार
पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रमोद कुमार राय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना नगर जयवर्धन सिंह के कुशल नेतृत्व अपराध व अपराधियों को नियंत्रित करने के क्रम में आपस में जमीनी विवाद को लेकर वाद-विवाद, कहासुनी कर रहे थे । थाना नगर की पुलिस काफी समझायी बुझाई परन्तु अभियुक्तगण घनश्याम पुत्र शिवशंकर यादव व मेहीलाल पुत्र राम बिरोगी साकिनान बसनीडिह थाना गनर जनपद बस्ती बात न मानकर और आग बबूला होने लगे । गुत्थम गुत्थी पर उतारू होने लगे । और कोई चारा न देख मुहम्मद घनश्याम पुत्र शिवशंकर यादव व मेहीलाल पुत्र राम बिरोगी साकिनान बसनीडिह थाना नगर जनपद बस्ती को कारण गिरफ्तारी बताते हुए अन्तर्गत 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 में हिरासत पुलिस मे लेकर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
रिपोर्ट:- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार