बस्ती ,29 जून : लाइव भारत समाचार :- सू.वि., दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि व्यापारीबन्धुओं के लिए शासन की मंशानुरूप संचालित योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होने उपस्थित व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे अधिकारीगण समस्याओं के निस्तारण में हरसम्भव प्रयास करेंगे, जिससे निर्धारित समय में ही समस्याओं का समाधान हो जाय तथा देश व प्रदेश के आर्थिक विकास में व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान बना रहें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक हर्रैया अजय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के विकास में व्यापारी वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान है। व्यापारियों द्वारा दिये जा रहे टैक्स से प्रशासन को विकास के लिए बड़ी सहुलियत मिलती है।
समारोह का शुभारम्भ दानवीर भामाशाह के चित्र पर माल्यापण के साथ हुआ। उपायुक्त प्रशासन राज्य कर उपेन्द्र यादव द्वारा भामाशह के जीवनवृत्त पर संक्षिप्त परिचय दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व विधायक हर्रैया द्वारा जनपद के दो बड़े करदाता प्रेम अग्रवाल तथा राकेश त्रिपाठी को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जनपद के 100 करोड़ रूपये का निवेश करने वाले उद्यमी मनोज कसौधन, युवा उद्यमी अनूप तिवारी, ईश्वर तिवारी तथा समाजसेवा में विशेष योगदान देने वाले गौहर अली व ओम प्रकाश आर्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
सरकार द्वारा चलायी जा रही व्यापारियों के हित में व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत दुर्घटनाओं में मृत तीन व्यापारियों के परिजनों रामअचल वर्मा, कमला देवी तथा शकुन्तला देवी को राज्य सरकार की तरफ से रू. 10-10 लाख धनराशि का चेक प्रदान किया गया। जनपद में एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत सिद्धमित्रा फर्नीचर्स के प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत व्यापारियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी तथा संस्कृति विभाग लखनऊ के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुत भी दी गयी।
समारोह में सीडीओ जयदेव सीएस, विधायक कप्तानगंज के प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर, नगरपालिका प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष आनन्द राजपाल, सूर्यप्रकाश शुक्ला, राजेश सिंह, विश्वनाथ वर्मा, सुभाष शुक्ला, जगदीश अग्रहरि, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, डीडीओ अजय कुमार सिंह, समाजकल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, उपायुक्त राज्य कर प्रभाकर सरोज, उपायुक्त एनआरएलएम आशा देवी, के.के. गौतम, शशांक सोनी, मनमोहन श्रीवास्तव (काजू) सहित व्यापारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार