बस्ती, 15 अगस्त : लाइव भारत समाचार :-चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कालेज तथा सम्राट अशोक गर्ल्स इण्टर कालेज बनकटी में स्वतंत्रता दिवस का पर्व संयुक्त रूप से धूमधाम से मनाया गया। संस्थापक राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक वंशराज मौर्य ने महापुरूषों के चित्र पर मार्ल्यापण के उपरान्त धवजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। उन्होने कहा राष्ट्रीय पर्व हमें देशभक्ति, त्याग और बलिदान की प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय पर रक्षाबंधन की ओर से प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य एवं डायरेक्टर श्रीमती नीलम मौर्य ने उन्हे उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शहनुमा अंजुम ने किया। नगर पंचायत प्रतिनिधि अरविन्द्र पाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होने अमर बलिदानियों को याद करते हुये कहा आजादी की कीमत वही जानता है जिसकी आजादी छिन जाती है। इसलिये हमे इस आजादी को अक्षुण्य बनाये रखना होगा। उन्होने केन्द्र सरकार के हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हे अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कहा दूसरों की आजादी पर अतिक्रमण करने वाला और कानून व्यवस्था का सम्मान न करने वाला देशभक्त नही हो सकता, इसलिये हमे आजादी के मायने समझने होंगे। हमे सभी जातियों, धर्मों और भावनाओं का सम्मान करते हुये संविधान के अनुसार सभी को जीने का अधिकार देना होगा। सेवानिवृत्त शिक्षक अर्जुन प्रसाद शुक्ल ने बेटियों संग हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। कवि डा. अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं हरिकेश प्रजापति ने अपनी रचनायें प्रस्तुत की। प्रशासिका श्रीमती सरोज मौर्य, श्रंखला पाल, ज्योति पाल, डा. सुनील कुमार गौतम, विजय कुमार गौतम, सुनील कुशवाहा, वर्षा दूबे, काशी प्रसाद पाण्डेय, अंशिका दूबे, मनु मिश्रा, शशि चौधरी, आराधना यादव, निशा मौर्या, अमृत गौतम, मो. आरिफ, शिखा पाण्डेय, प्रतिभा सिंह आदि का योगदान रहा।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार