बस्ती , 17 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- आज रक्षाबंधन के उपलक्ष में ग्रीन वैली एकेडमी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने 47 यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती में आकर के वहां उपस्थित सैनिकों को राखी बांधी और मिठाई भी खिलाई इस कार्यक्रम में 47 यूपी बटालियन ncc बस्ती के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रशांत कुमार ने बच्चों को रक्षाबंधन के बारे में बतलाया और वे भविष्य में क्या बनेंगे इसके बारे में भी बात की सभी बच्चों ने कर्नल प्रशांत कुमार एस एम बीवी तमांग लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह शाही सूबेदार रिवाज तमांग सूबेदार बशीर अहमद नायक सूबेदार गुलाम मोहम्मद मोहम्मद शाह भी BHM बद्री बहादुर CHM शेर बहादुर खत्री CHM लाल सिंह ढींगरा CHM विक्रम लंबा हवलदार विनोद तमांग हवलदार सुमित शोभा को राखी बांधी । इस अवसर पर कर्नल प्रशांत कुमार ने बच्चों को चॉकलेट चिप्स और फ्रूटी दिया। इस कार्यक्रम में ग्रीन वैली की शिक्षिका पूजा भट्ट और शशि श्रीवास्तव ने भी कर्नल प्रशांत कुमार जी को राखी बांधी और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक डॉ अजीत प्रताप सिंह छात्रा अनन्या सिंह अधीर सिंह आर्या आकृति आराध्या डाली यादव सौम्या प्रिया कसौधन सहित अनेक छात्राएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम में प्रतिभा किया।
रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार