लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 20 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा ने ब्लाक रोड पुलिस चौकी के निकट प्रधानमंत्री सूर्य घर सोलर योजना के कार्यालय का उद्घाटन किया। कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार बिजली संकट को दूर करने के लिये गंभीर है और प्रधानमंत्री सूर्य घर सोलर योजना लोगों के लिये वरदान साबित होगी। सरकार 75 प्रतिशत का अनुदान दे रही है और इसमें आसानी से लोगों को 300 यूनिट बिजली निःशुल्क प्राप्त होगी और बिजली कटौती जैसी समस्या से मुक्ति मिलेगी। कामन सर्विस सेण्टर के जिला प्रबन्धक राहुल सिंह ने उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को बताया कि इच्छुक उपभोक्ता बिजली का बिल, पासबुक आदि उपलब्ध कराकर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। अति शीघ्र उनके घरों पर प्रधानमंत्री सूर्य घर सोलर पैनल लगवा दिया जायेगा। इसके लिये सरकार द्वारा फाइनेन्स और सब्सिड़ी की व्यवस्था की गई है। अब तक शिविर लगाकर 150 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराया जा चुका है। उद्घाटन अवसर पर सभासद मंजू श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, मनमोहन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, शिवम, रोहन, शेखर, अभिषेक, लकी के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

प्रधानमंत्री सूर्य घर सोलर योजना में 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा सोलर पैनल

बस्ती, 20 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा ने ब्लाक रोड पुलिस चौकी के निकट प्रधानमंत्री सूर्य घर सोलर योजना के कार्यालय का उद्घाटन किया। कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार बिजली संकट को दूर करने के लिये गंभीर है और प्रधानमंत्री सूर्य घर सोलर योजना लोगों के लिये वरदान साबित होगी।

सरकार 75 प्रतिशत का अनुदान दे रही है और इसमें आसानी से लोगों को 300 यूनिट बिजली निःशुल्क प्राप्त होगी और बिजली कटौती जैसी समस्या से मुक्ति मिलेगी। कामन सर्विस सेण्टर के जिला प्रबन्धक राहुल सिंह ने उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को बताया कि इच्छुक उपभोक्ता बिजली का बिल, पासबुक आदि उपलब्ध कराकर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। अति शीघ्र उनके घरों पर प्रधानमंत्री सूर्य घर सोलर पैनल लगवा दिया जायेगा। इसके लिये सरकार द्वारा फाइनेन्स और सब्सिड़ी की व्यवस्था की गई है। अब तक शिविर लगाकर 150 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराया जा चुका है। उद्घाटन अवसर पर सभासद मंजू श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, मनमोहन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, शिवम, रोहन, शेखर, अभिषेक, लकी के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *