बस्ती/नगर बाजार : 30 अगस्त : लाइव भारत समाचार :-
नगर थाना क्षेत्र के कोठवा भरथपुर में झाड़ियां के बीच एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान संतोष (30) पुत्र बमभोले ग्राम कोठवा भरतपुर थाना नगर के रूप में हुई। वह राजगीर का काम करता था। परिजनों के अनुसार वह गुरुवार को खलीलाबाद काम करने गया था। शाम को घर लौटने पर कुछ लोग उसे बुलाकर ले गए , इसके बाद वह घर नहीं लौटा। दूसरे दिन शुक्रवार यानी 30 अगस्त को उसका शव सुबह गांव के रास्ते के किनारे मिला। परिजनों ने उसके हत्या की आशंका जताया है। परिजनों के द्वारा 1 माह पूर्व चंदू पुत्र हरिराम,राकेश पुत्र जगदीश निवाशी कोटवा भरत पुर, अभिसेख पुत्र शिव प्रसाद ग्राम रानीपुर (बेलाड़ी) से एक माह पूर्व विवाद हुआ था नगर पुलिस ने धारा 103(BNS) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।
रिपोर्ट :*धर्म प्रकाश श्रीवास्तव : लाइव भारत समाचार*