लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती /नगर बाजार : 02 सितंबर : लाइव भारत समाचार :- शहर हो या देहात क्षेत्र हर जगह हर लोग छुट्टा जानवरो से परेशान हैं, सरकार और जिले के आला अधिकारी बहुत कोसिस कर चुके पर इनसे निजात मिल नहीं रही, आए दिन कहीं न कहीं दुर्घटना सामने आ ही जाती है। ताजा मामला थाना दुबौलिया उजी निवासी रवि पुत्र फूल चंद जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बस्ती से घर की तरफ मोटर साइकिल संख्या UP51AV0445 से जा रहा था की अभी वह खुटहन के पास पहुंचा ही था की छुट्टा जानवर साढ़ आ जाने से एक्सीडेंट हो गया तत्काल थाना नगर को सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह मय हमराही व पीआरबी मौके पर घटना स्थल खुटहन पहुंचे रवि पुत्र फूलचंद निवासी थाना दुबौलिया को एम्बुलेंस से जिला अस्पलाल भेजा गया जहा पर इलाज के दौरान मौत हो गई घर वालो को सूचना दिया गया मौके पर यातायात व शांति व्यवस्था बनी है।   रिपोर्ट , धर्म प्रकाश श्रीवास्तव : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

सड़क पर घूम रहे छुट्टा जानवरो से खतरा, नगर, कलवारी मार्ग पर दुर्घटना

बस्ती /नगर बाजार : 02 सितंबर : लाइव भारत समाचार :- शहर हो या देहात क्षेत्र हर जगह हर लोग छुट्टा जानवरो से परेशान हैं, सरकार और जिले के आला अधिकारी बहुत कोसिस कर चुके पर इनसे निजात मिल नहीं रही, आए दिन कहीं न कहीं दुर्घटना सामने आ ही जाती है। ताजा मामला थाना दुबौलिया उजी निवासी रवि पुत्र फूल चंद जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बस्ती से घर की तरफ मोटर साइकिल संख्या UP51AV0445 से जा रहा था की अभी वह खुटहन के पास पहुंचा ही था की छुट्टा जानवर साढ़ आ जाने से एक्सीडेंट हो गया तत्काल थाना नगर को सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह मय हमराही व पीआरबी मौके पर घटना स्थल खुटहन पहुंचे रवि पुत्र फूलचंद निवासी थाना दुबौलिया को एम्बुलेंस से जिला अस्पलाल भेजा गया जहा पर इलाज के दौरान मौत हो गई घर वालो को सूचना दिया गया मौके पर यातायात व शांति व्यवस्था बनी है।

 

रिपोर्ट , धर्म प्रकाश श्रीवास्तव : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *